सक्ती 28 अगस्त 2020 :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के प्रांतीय निर्देशानुसार सक्ती ब्लॉक के अध्यक्ष- महेन्द्र कुमार राठौर,जिला सचिव- शैलेश देवांगन,जिला संयोजक- महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर,ब्लॉक सचिव- लितेन दुबे, ब्लॉक प्रचार मंत्री- कामेश्वर गबेल के द्वारा मुख्यमंत्री,मुख्यसचिव के नाम से अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) सक्ती कार्यालय में रीडर- पवन पाण्डेय को 28 अगस्त को दो अलग-अलग मांग पत्र सौंपा गया।
*प्रथम मांग पत्र में-* जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति सहित एलबी शिक्षक संवर्ग के मांगों का निराकरण करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें क्रमोन्नति वेतनमान– प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश जारी किया जावे। पदोन्नति– एल.बी. संवर्ग के कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति किया जावे। वेतन विसंगति- व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, इसलिए वेतनमान में सुधार किया जावे। पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे।अनुकम्पा नियुक्ति-शिक्षक (पं/न.नि.) संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे।जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे।
*दूसरे मांग पत्र में-* 01 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को पूर्व नियम व आदेश के अनुसार ही संविलियन किया जावे। वर्तमान में शिक्षक (पं/ननि) संवर्ग के वेतन में अंतर है, अतः 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतनमान निर्धारण का आदेश जारी किया जावे।
*बीईओ ऑफिस सक्ती में ग्रेच्युटी राशि जारी करने हेतु दिया गया ज्ञापन…*
बीईओ कार्यालय सक्ती में संबंधित शाखा के प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव व एन.एल.पटेल को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान (ग्रेच्युटी) की राशि जारी करने हेतु नवीन अंशदाई पेंशन योजना छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2012 से लागू की गई है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन- सक्ती ने मांग किया है कि 1 अप्रैल 2012 के बाद सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान की गणना करते हुए संबंधित अभ्यर्थियों को ग्रेच्युटी की राशि जारी किया जावे।
*ज्ञापन सौंपने* वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक शाखा सक्ती के अध्यक्ष- महेन्द्र कुमार राठौर,जिला सचिव- शैलेश देवांगन,जिला संयोजक- महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर,ब्लॉक सचिव- लितेन दुबे, ब्लॉक प्रचार मंत्री- कामेश्वर गबेल उपस्थित रहे