रायपुर 4 अगस्त 2018। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ नें प्रदेश के शिक्षाकर्मियों के साथ संविलियन को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी…. परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा तथापि हम शासकीयकरण के द्वार खोलने में सफल रहे ….
निश्चित ही हमारी लड़ाई अभी बाकी है, इसके साथ ही क्रमोन्नति, 8 वर्ष से कम सेवा अवधि वाले हमारे साथी अभी भी संविलियन से वंचित है, वर्ग 3 के साथियों की वेतन विसंगति बरकरार है।
संजय शर्मा ने कहा कि निम्न मांगो को पूरा कराने प्रांतीय बैठक में निर्णय लेकर शीघ्र करेंगे रणनिति का खुलासा
1, क्रमोन्नति के साथ वेतन निर्धारण ।
2, वर्ग तीन की वेतन विसंगति दूर करते हुए समानुपातिक / समकक्ष वेतनमान
3, आठ वर्ष से कम सेवा अवधि वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन ।
4, संविलियन उपरांत शासकीय शिक्षकों का प्रचलित पदनाम एवं तदनुरूप अधिकार अर्जित करना।
5, समयमान एवं पदोन्नति।
6, प्रधान पाठक व प्राचार्य के पद पर पदोन्नति
7, अनुकम्पा नियुक्ति
8, स्थानांतरण नीति
9, अगला संविलियन जुलाई 2019 के बजाय जनवरी 2019 में ही करने।
छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने ने कहा कि छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ 5093 की शीघ्र प्रांतीय बैठक आयोजित होगी जिसमें आगामी रणनिति तैयार किया जाएगा।