रायपुर 13 जून 2020। प्रदेश में आज भी कोरोना का कहर जारी रहा। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। रायपुर में ही 15 ने मरीज मिले। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 913 हो गई है।पहले मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 67 मरीज मिलने की जानकारी थी फिर देर रात 38 नये कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि एम्स रायपुर ने किया।इस तरह प्रदेश में एक ही दिन में 105 नये कोरोना के मरीज मिले। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में 1550 हो गई है।सबसे अधिक रायपुर,कोरबा एवं बेमेतरा में मरीज मिले हैं।जिले वार आंकड़ा इस प्रकार है।
🔹 रायपुर- 15
🔹 कोरबा- 13
🔹 बेमेतरा- 11
🔹 बिलासपुर- 8
🔹 महासमुंद- 8
🔹 बलौदाबाजार- 13
🔹 राजनांदगांव- 13
🔹 कवर्धा- 5
🔹 दुर्ग- 9
🔹 जांजगीर- 3
🔹 बलरामपुर- 3
🔹 दंतेवाड़ा- 2
🔹 कोरिया- 1
🔹 धमतरी – 1
नये मरीज मिले है।