रायपुर। देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। राज्य में अलग-अलग इलाकों में संक्रमण की स्थिति अलग-अलग है। छत्तीसगढ़ राज्य में कोरबा जिले को छोड़कर पूरे प्रदेश में वायरस संक्रमण की स्थिति अभी खराब नही हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ को संक्रमण के आधार पर तीन जोन में बांटा गया है। कोरबा को अति संवेदनशील बताकर रेड जोन में रखा गया है। 4 जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है। बाकी 23 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के जिलों को संक्रमण स्तर के आधार पर अलग-अलग जोन में बांटा गया है। रेड व ऑरेंज जोन में आने वाले जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
रेड जोन
कोरबा
ऑरेंज जोन
रायपुर
दुर्ग
राजनांदगांव
बिलासपुर
ग्रीन जोन
रायगढ़
कोरिया
सरगुजा
जशपुर
बलरामपुर
कवर्धा
कांकेर
जांजगीर-चाम्पा
दंतेवाड़ा
धमतरी
महासमुंद
बलौदाबाजार
बालोद
मुंगेली
बेमेतरा
गरियाबंद
सुकमा
बस्तर
नारायणपुर
कोंडागांव
बीजापुर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
माना जा रहा है कि राज्य सरकार के द्वारा उपरोक्त जोन के आधार पर लॉकडाउन में कुछ राहत दिया जा सकता है । लेकिन इस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार के द्वारा ही किया जाना है।