रायपुर 4 सितंबर 2020। प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नही ले रहा है।आज भी कोरोना का कहर छत्तीसगढ़ में जारी रहा। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने आज मौत और नये मरीज मिलने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक ही दिन में आज कोरोना से सर्वाधिक मौत हुई है, तो वहीं सर्वाधिक मरीज भी मिले। प्रदेश में आज 22 लोगों की जान कोरोना से चली गयी है। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 337 हो गया है। आज कोरोना के 2599 नये मरीज सामने आ गये हैं। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव की संख्या जहां 40634 हो गयी हैं, वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 20689 हो गयी है।
देर रात कुल नए 911 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 298, राजनांदगांव से 127, दुर्ग से 101, कोरबा से 73, दंतेवाड़ा से 37, महासमुंद से 36, धमतरी से 33, रायगढ़ से 32, सूरजपुर से 31, बस्तर से 30, कांकेर से 29, सुकमा से 20, जांजगीर-चांपा से 19, मुंगेली से 11, बेमेतरा व कबीरधाम से 09 09, कोरिया से 04, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर से 02-02, गरियाबंद से 01, अन्य राज्य से 05 ।
कोरोना मरीजों के जिलेवार आंकड़े इस प्रकार है।
रायपुर से 865 ,वहीं बिलासपुर में 268 कोरोना मरीज मिले हैं। दुर्ग में 266, कबीरधाम में 82, रायगढ़ में 114, बालोद में 78, जांजगीर में 99, राजनांदगांव में 197, जशपुर में 45, धमतरी में 71, सरगुजा में 35, महासमुंद में 70, दंतेवाड़ा 37, गरियाबंद में 24, सूरजपुर में 31, कांकेर से 29, नारायणपुर में 24, सुकमा से 20, बस्तर में 53, कोंडागांव में 19, मुंगेली 11 बलरामपुर में 14, बेमेतरा में 12, कोरोबा में 85, कोरिया में 9, बीजापुर में 8, बलौदाबाजार में 3 मरीज मिले हैं।