रायपुर। प्रदेश में करोना कहर आज भी जारी रहा। छत्तीसगढ़ में आज 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 315 हो गई है। प्रदेश के मुंगेली जिले में 11 जशपुर से 08,बिलासपुर में 4 कांकेर में 3 रायगढ़ से 2 कोरिया से 1 मरीज मिले हैं।
आज कुल 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 315 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/aY6PF0F1qv
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 28, 2020