रायपुर प्रदेश में आज भी कोरोना का कहर जारी रहा प्रदेश में आज कुल 93 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई इसके बाद छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 565 पहुंच गई है। महासमुंद एवं जशपुर से 19-19 मरीज मिले हैं वही बिलासपुर से 17 जांजगीर से 9 रायपुर एवं राजनांदगांव से 6-6 रायगढ़ से 5 कबीरधाम से 4 बलौदा बाजार एवं गरियाबंद से 3-3 मरीज एवं सूरजपुर से 2 मरीज मिले हैं
रायपुर में एक पत्रकार की बेटी भी शामिल हैं। रायपुर के कोरोना मरीज के बारे में एक चौकाने वाली जानकारी ये भी है कि कइयों भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
आज कुल 93 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 565 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/QECwPWPthA
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 4, 2020