कोरोना काल मे कैसे करे ऑनलाइन पढ़ाई विषय पर शिक्षकों ने दिया विद्यार्थियों को टिप्स….छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह ने किया वेबेक्स सेमिनार का आयोजन

0
326

बम्हनीडीह।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, ब्लाक उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, ब्लाक कोषाध्यक्ष जगेंद्र वस्त्राकार, नवधा चन्द्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह द्वारा कोरोना काल मे कैसे करे ऑनलाइन पढ़ाई विषय पर ऑनलाइन वेबेक्स सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कैरियर काऊंसलर एवं आंनलाईन एक्सपर्ट सहायक बीईओ श्री हिमांशु मिश्रा जी, बी आर सी श्री हीरेन्द्रबेहार जी, राज्यपाल पुरस्कृत श्री मनोज सनाड्य जी, श्री फिरत कपुर कुर्रे (ब्याख्याता) शा उ मा वि किरारी (ड) सैनिक स्कूल अंबिकापुर/नवोदय विद्यालय चिस्दा के लिए निःशुल्क कोचिंग, श्री बसंत चतुर्वेदी प्रांतीय उपाध्यक्ष/संभाग प्रभारी, श्रीमती अर्चना शर्मा ऑनलाइन विशेषज्ञ,श्री उमेश कुमार दुबे जिला महासचिव/प्रश्नमंच प्रतियोगिता, श्री रामलाल डडसेना (ब्याख्याता) शा हाई स्कूल लखुर्री /संकूल अध्यक्ष बम्हनीडीह,श्रीमती मंजूलता साहू जिला महिला पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढाई के तरीका व महत्त्व को बताते हुए मोटिवेट किया।
कार्यक्रम का संचालन (होस्ट)
श्री शिव कुमार पटेल (ब्याख्याता) शा हाई स्कूल करनौद/ब्लाक मिडिया प्रभारी/संकूल अध्यक्ष करनौद व शरद कुमार चतुर्वेदी ऑनलाइन एक्सपर्ट ने किया।

ऑनलाइन वेब सेमिनार में शामिल होकर ए बी ई ओ बम्हनीडीह हिमांशु मिश्रा , बी आर सी हीरेन्द्र बेहार, प्रो. शिवदयाल पटेल, बसंत चतुर्वेदी, मनोज सनाड्य, बोधी राम साहू,.माखन राठौर, उमेश दुबे , उमेश तेम्बूलकर, उदिता सिंह सिसोदिया, मंजूलता साहू, गोपाल जायसवाल,. शिव पटेल, विनोद राठौर, रामलाल डडसेना, शरद चतुर्वेदी, जगेंद्र वस्त्रकार, उत्म साहू, नवधा चन्द्रा, कुलदीप कुर्रे, ताराचंद अग्रवाल, टिकैत राम सूर्यवंशी, रमेश मेहरा, पिताम्बर कश्यप, कमलेश गुप्ता, अर्चना शर्मा, बृजकिशोर राठौर, फिरत कपूर, कृष्ण कुमार कुर्रे, भेषण देवांगन, देवीदयाल राठौर, भरत कश्यप, अशरफ हुसैन, सुमन डडसेना, रामसाय देवांगन, रामाधार डडसेना, संजय यादव, सरोजनी दुबे, ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढाई हेतु प्रेरित किया।

विद्यार्थी ज्योति कर्ष, अंजुला कुर्रे, अंशु कुमारी, अनुसुईया, विनीता दीपा धीरहे, दीपांजली, डोलनारायण राठिया,. देवनारायण राठिया, दुर्गेश चंद्रा,.दुर्गेश्वरी चंद्रा,.घनश्याम साहू, हिमेश, हेमलता पाण्डेय, जानकी जयप्रकाश चन्द्रा, कविता चन्द्रा, खुशबू मैत्री, किरण कुमारी, गीता देवांगन, जयप्रकाश चंद्रवंशी, योगेश्वर, उषा साहू, प्रिया धिवर, पद्मावती उपाध्याय, करण, समीर, अरविंद कुमार गबेल, महेन्द्र पटेल, धर्मेंद्र कश्यप, अंजू, डी एस मरकाम, सागर पटेल,. अंकिता पटेल, महेश कुमार रत्नाकर, मंगल साय, मीनाक्षी मांडलेकर,.नीलम, पियुष, पूर्णिमा, पार्वती साहू, राहुल, संजय राठौर, शिव कुमार कवंर, संध्या, शुभम पटेल, सोमनाथ साहू, सनत प्रकाश, सविता, मुकेश, ईशा साहू, ममता गिरी, अजय कर्ष, अनील चौहान, चित्रा, इशगंत कंवर, रंजना टंडन, संदीप पटेल, संजना पटेल, सुमित्रा पटेल, वैष्णवी गबेल, विदयाधर पटेल, यशु प्रिया यादव, खज्जन उईके, हीना कहरा, चंद्रमणी , दिनेश यादव, जय, एन कुम्भकार, नरेन्द्र चंद्रा, रंजना टंडन, संदीप पटेल, थलेशराज, अंजली धिवर, यसवंत पटेल, ने कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.