Home छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज मिले रिकॉर्ड तोड़ 3809 नए कोरोना पॉजिटिव…पिछले...
कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज मिले रिकॉर्ड तोड़ 3809 नए कोरोना पॉजिटिव…पिछले 3 दिनों में ही 10,000 से ज्यादा नये मरीज मिले….5000 से ज्यादा मरीज हुए डिस्चार्ज… आज हुई 17 की मौत…
रायपुर 17 सितंबर। 2020।प्रदेश में आज भी कोरोना का कहर जारी रहा।आज प्रदेश में जहां 3809 नये मरीज मिले, वहीं 5226 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए। प्रदेश में अब कुल पोजेटिव की संख्या बढ़कर 77775 हो गयी है, जिनमे से 36036 मरीज अभी भी प्रदेश में बीमार है। वही 17 लोगों की आज मौत भी कोरोना से हुई है। आज कुल नए 3809 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 1109, रायगढ़ से 329, दुर्ग से 322, बिलासपुर से 247, बस्तर से 225, धमतरी से 166, बलौदाबाजार से 145, बालोद से 112, जांजगीर-चांपा से 100, कोरबा से 82, गरियाबंद से 80, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 76-76, कोरिया व सुकमा से 74-74, महासमुंद से 72, बेमेतरा से 71, मुंगेली से 65, राजनांदगांव से 58, सरगुजा से 51, कबीरधाम व कांकेर से 47-47, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर से 27, बीजापुर से 23, जशपुर से 21, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 20, अन्य राज्य से 01
17 मौत पर गौर करें तो राजधानी में 8 मौत हुई है, वहीं बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद में 1-1 मौत हुई है। वही दुर्ग में 2 और बिलासपुर में 3 लोगो की मौत हुई है।
error: Content is protected !!