रायपुर 30 जून 2018: शिक्षा कर्मियों के 22 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद अब शिक्षाकर्मियों के संघर्ष समाप्त होने की स्थिति में है। कल से प्रदेश के एक लाख से भी अधिक शिक्षाकर्मी शासकीय शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देने लगेंगे।शासन के संविलियन प्रक्रिया के बाद कल 1 जुलाई से शिक्षाकर्मी सहायक शिक्षक शिक्षक व्याख्याता LB कहे जाने लगेंगे।शिक्षा विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी ने शनिवार को प्रदेश के सभी 27 जिलों के कलेक्टरों की बैठक बुलाई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर चर्चा होगी।राज्य मंत्रिपरिषद के निर्णय के अनुसार एक जुलाई से संविलियन तो हो जाएगा लेकिन उन्हें नियमितीकरण का पूरा लाभ देने के लिए कई औपचारिकताओं को पूरा करना है। बैठक में शिक्षा सचिव इसी बारे में जिला कलेक्टरों को निर्देश देंगे। शासन स्तर पर जुलाई माह का वेतन अगस्त में भुगतान करने की प्रक्रिया में तेजी से कार्य हो रहा है।आने वाला समय बताएगा कि क्या हमेशा वेतन समय पर ना मिलने की परेशानी झेलने वाले शिक्षाकर्मियों को अब नियमित वेतनमान का भुगतान होने लगेगा या शुरू से ही वेतन भुगतान में वही पुरानी स्थिति का सामना करना पड़ेगा।