बिलासपुर 29 जनवरी 2019।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ 5093 जिला बिलासपुर के वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2019 का विमोचन
छ.ग.पं.न. नि.शिक्षक संघ बिलासपुर जिले के वार्षिक कलेंडर का विमोचन बिलासपुर के कलेक्टर डॉ. संजय अलंग जी के द्वारा किया गया।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.फरिहा आलम सिद्धकी से भी सौजन्य मुलाकात कर संघ का कैलेंडर दिया गया
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय शर्मा,प्रांतीय सचिव श्री मनोज सनाढ्य, जिला अध्यक्ष बिलासपुर श्री संतोष सिंह, कोष्ध्यक्ष बिलासपुर श्री गंगेश्वर सिंह उईके,जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप पांडेय,श्री रामेश्वर गुप्ता,संदीप द्विवेदी, डॉ. आदित्य पांडेय,निर्मल कौशिक,आशीष गुप्ता,श्रीमती पूर्णिमा तिवारी,सरोज आर्मो,आभा गुप्ता,जय कौशिक,साधेलाल पटेल,राजेश मिश्रा,सत्यवान विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण उपस्थित थे।