रायपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने 04 % मंहगाई भत्ता देने की मुख्यमंत्री जी के घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि साथ ही 03 % मंहगाई भत्ता भी जारी किया जाना चाहिए ताकि केंद्र के समान मंहगाई भत्ता मिल सके।
संजय शर्मा ने कहा कि कल ही 08 मार्च को सभी 27 जिलों में प्रांतीय निर्णय अनुसार विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर आज 04 % मंहगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश निश्चित रूप से सरकार की ओर से सकारात्मक पहल है, साथ ही राजपत्र का प्रकाशन भी किया गया, जिसमे मुख्यमन्त्री जी और शिक्षा सचिव व CM के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी जी के विशेष प्रयास से जारी राजपत्र में एल बी शब्द को पदनाम के आगे से हटाने का निर्णय लिया गया, व ब्याख्याता को राजपत्रित का दर्जा दिया गया, साथ ही पदोन्नति के लिए प्रावधान तय किया गया, जिसका संघ स्वागत करता है तथा जनघोषणा पत्र में उल्लेखित संविलियन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति जैसे विषय पर भी शीघ्र निर्णय सरकार ले।