रायपुर 13 अप्रैल 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले में एकाएक हुए इजाफा के बाद एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो कि इस क्षेत्र की देखरेख करेगी।
कोरबा जिले के कटघोरा से बीते तीन दिनेां में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है, हालाकि राज्य के लिए राहत की बात यह है कि यहां 10 मरीज स्वास्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं।
ये अधिकारी हैं टीम में शामिल…
– सी आर प्रसन्ना, विशेष सचिव –
विलास भोसकर, आईएएस (ओएसडी)
– डॉ सुंदरानी, इंटेंसिविस्ट –
आसिम खान, उप निदेशक स्वास्थ्य
https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1249663571438387200?s=19