रायपुर, 07 दिसम्बर 2020।राज्य के स्कूलों में शिक्षण के दौरान आई.सी.टी. का प्रयोग करने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में जिलों के शिक्षक प्रतिदिन एक घंटे बेवेएक्स के माध्यम से आयोजित वेबीनार में सम्मिलित होंगे। जिला रायपुर और सुकमा का प्रशिक्षण सुबह 10.30 से 11.30 बजे, सरगुजा और सूरजपुर जिले के शिक्षकों का प्रशिक्षण दोपहर 12.30 से 1.30 बजे, रायगढ़ जिले के शिक्षकों का प्रशिक्षण दोपहर 2.30 से 3.30 बजे और राजनांदगांव जिले के शिक्षकों का प्रशिक्षण शाम 4 से 5 बजे तक होगा।
प्रशिक्षण में डिजिटल विषय सामग्री की जानकारी उपलब्ध कराना और ओ.ई.आर रिसोर्सेस का इन्सटालेशन, प्रभावी शिक्षण में आई.सी.टी. के उपयोग के साथ ही आई.सी.टी. से संबंधित हार्डवेयर की प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट ने इस संबंध में निर्देशित किया है कि जिलों के प्रत्येक हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से कम से कम एक व्याख्याता को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में शामिल होना है। शिक्षकों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालयों के प्राचार्याें द्वारा किया जाएगा।