रायपुरआज कुल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 102 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।सबसे ज्यादा 12 मरीज बलौदाबाजार से सामने आये हैं। वहीं कोरबा से 5, दुर्ग से 4, राजनांदगांव और नारायणपुर से 2-2, रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर और महासमुंद व बलोद से 1-1 मरीज मिले हैं।