छत्तीसगढ़ अब शिक्षा कर्मियों को मिल सकेगा दिवाली पूर्व वेतन…पंचायत संचालक ने जारी किया आबंटन By Editor - October 28, 2018 0 3182 Share WhatsApp Facebook Telegram Twitter Print रायपुर 28 अक्टूबर 2018। अब शिक्षा कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन भुगतान हो सकेगा। पंचायत संचालक ने आबंटन जारी करते हुए निर्देश दिया है कि के शिक्षाकर्मियों को इस जारी आबंटन से शीघ्र वेतन भुगतान किया जाए।