- रायपुर 17 जुलाई 2018: शिक्षाकर्मियों के शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर छत्तीसगढ़ शासन गंभीरता से काम कर रही है शिक्षा विभाग ने जिस तरीके से शिक्षाकर्मियों के संविलियन को मिशन के रूप में पूरी प्रक्रिया को करने में जुटा हुआ है वही प्रदेश के मुखिया भी इस पर निगरानी रखे हुए हैं मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने Twitter के माध्यम से शिक्षाकर्मियों को कहा कि
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि शिक्षाकर्मी भाइयों-बहनों के संविलियन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस साल अपनी सेवा के 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को जुलाई माह से नये नियमानुसार वेतन प्राप्त होगा।
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि शिक्षाकर्मी भाइयों-बहनों के संविलियन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस साल अपनी सेवा के 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को जुलाई माह से नये नियमानुसार वेतन प्राप्त होगा। https://t.co/FcDIP0w5e
प्रदेश के लगभग 103000 से अधिक शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है सूत्रों की माने तो सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को 23 जुलाई तक बिल बना कर कोषालय में जमा करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जिससे कि उन्हें 31 जुलाई या 1 अगस्त को नया वेतनमान का भुगतान किया जा सके।