रायपुर/ मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता, शिक्षा सचिव दिवेदी जी, पंचायत संचालक RP मंडल जी की उपस्थिति में शिक्षक पंचायत संवर्ग के संघो की बैठक मंत्रालय भवन नया रायपुर में आहूत हुई जिसमें मुख्य सचिव द्वारा पुनः कोई ठोस और सकारात्मक बात नही हुई साथ ही कहा गया कि पुनः कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश जाकर संविलियन पर वहां के संविलियन का जायजा लिया जाएगा जिससे साफ जाहिर होता है की सरकार संविलियन को लेकर बिल्कुल गम्भीर नही है साथ ही राज्य राज्य का चक्कर काटना भी समय खींचने का एक तरीका है ,जिससे प्रदेश के 180000 शिक्षा कर्मी साथियों को घोर निराशा हुई है।संचालकों ने सरकार पर शिक्षा कर्मियों के मामले को लटकाने का आरोप लगाते हुए मांग किया है कि सीधे अब संविलियन की घोषणा हो।मोर्चा के संचालकों ने कहा है कि ये बैठक को हम अंतिम बैठक समझ कर इसमे शामिल हुए थे अब किसी कमेटी से अब कोई बात नही की जाएगी ।प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि 11 मई को राजधानी रायपुर में शिक्षक पंचायत संवर्ग के महापंचायत का आगाज किया जाएगा जिसमे प्रदेश के 180000 शिक्षा कर्मी आगे की रणनीति बनाएंगे। मोर्चा के सभी संचालको ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के 180000 शिक्षा कर्मी 11 मई से शुरू होने वाले विकास यात्रा का विरोध करेंगे।