रायपुर 13 सितंबर 2021। दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए राहत भरी खबर है।
दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन के द्वारा किये जा रहे हड़ताल के कारण राज्य सरकार के किये गए घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आज एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रेणु पिल्लै की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किये गए घोषणा के 48 घंटे के अंदर सामान्य प्रशासन विभाग ने समिति गठित कर दी है। गौरतलब है, कि दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर लंबा आंदोलन किया। इसके बाद सरकार ने कमेटी बनाई है। कमेटी बनाने के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म हो गया। अब कमेटी भी बन गई। कमेटी को 1 माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने कहा गया है। इसी कमेटी की रिपोर्ट के बाद अनुकंपा नियुक्ति की वास्तविक प्रक्रिया शुरू होगी।