शिक्षा कर्मियों के सम्पूर्ण संविलियन,पदोन्नति, क्रमोन्नति,वेतन विसंगति सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर जिले भर के शिक्षक जुटे,जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने सरकार से शीघ्र निर्णय लेने को कहा

0
826

सूरजपुर :- जिला आई.टी.सेल प्रभारी व प्रवक्ता रामचंद्र प्रसाद सोनी, दीपक कुमार झा,अशोक कुमार कुर्रे और मिथलेश पाठक ने जिला सोशल मीडिया प्रभारी नन्द किशोर साहू को बताया कि जन घोषणा पत्र में उल्लेखित सम्पूर्ण संविलियन तथा व्याख्याता व शिक्षक के पदों पर पदोन्नति उपरांत सीधी भर्ती, शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग भर्ती व पदोन्नति नियम 2019 के प्रकाशन के कुछ बिंदुओं में संशोधन,पदोन्नति से वंचित को क्रमोन्नत/समयमान वेतन, संविलियन किये गए शिक्षकों के पूर्व पद की सेवा को शामिल करते हुए रिवाइज एल पी सी जारी करने, लंबित मंहगाई भत्ता , लंबित एरियर्स की राशि का भुगतान, स्वयं के व्यय पर बी एड , ded व पी एच डी की उपाधि के लिए अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि, स्थानांतरण नीति, संविलियन के पूर्व की सी पी एस कटौती, दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को ग्रेच्युटी , समूह बीमा का भुगतान, संविलियन पश्चात nsdl में ddo व dto बदल जाने पर पंचायत न नि संवर्ग की लंबित सीपीएस राशि भुगतान के प्रावधान तय करने सहित व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक से साथ विभागीय पत्राचार में एल बी शब्द का प्रयोग न करने व आहरण संवितरण का अधिकार प्रदान करने सहित अन्य मांगों व स्थानीय समस्याओ पर सूरजपुर जिला में छग पं/ननि शिक्षक संघ द्वारा कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द प्रसाद एक्का को माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, माननीय शिक्षा मंत्री, व प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, अपर मुख्य सचिव, विशेष सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा

जिला सीईओ अश्वनी देवांगन जी से प्रतिनिधिमंडल ने मिल के लंबित सीपीएस कटौती की राशि को शिक्षक पंचायत के खाता में जमा करने की मांग किया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 22 जून को सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाबू के साथ बैठक रखा गया है जिसमे सीपीएस एवं एरियर्स राशि पर जानकारी लेकर आने हेतु निर्देशित किया है शीघ्र जमा करने हेतु रणनीति बनाया जाएगा । संघ द्वारा एरियर्स राशि गणना करने का भी मांग किया जिसे जल्द गणना करने का आश्वास दिया गया । 
*छ ग प न नि शिक्षक संघ द्वारा संपूर्ण संविलियन सहित अन्य मांगों व स्थानीय समस्याओं पर आज 19 जून को जिला में ज्ञापन सौपे जाने के क्रम में जिला अध्यक्ष अजय सिंह जी* के नेतृत्व में प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह जी के अगुवाई में संघ के जिला उपाध्यक्ष भूपेश सिंह, सुरविंद गुर्जर, मोती लाल राजवाड़े, प्रेम कुशवाहा, प्रदीप जयसवाल, विनोद कुमार केराम, चंद्रदेव चक्रधारी और प्रदीप दास की उपस्थिति में सभी ब्लॉक अध्यक्षों जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारीयो द्वारा कलेक्टर सूरजपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को ज्ञापन सौपकर चर्चा किया गया। जिसमे जिला अध्यक्ष अजय सिंह, प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष-भूपेश सिंह, सुरविंद गुर्जर, मोती लाल राजवाड़े, विनोद कुमार केराम, चंद्रदेव चक्रधारी और प्रदीप दास जिला संयोजक-मुकेश मुदलियार, सचिव-चंद्र विजय सिंह, कोषाध्यक्ष-उमेश कुमार गुर्जर, मीडिया प्रभारी-नंद किशोर साहू, रामानुजनगर ब्लॉक अध्यक्ष-पितांबर मरावी, भैयाथान- सत्यपाल सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी व प्रवक्ता-रामचंद्र प्रसाद सोनी, दीपक कुमार झा, अशोक कुर्रे, मिथिलेश पाठक, महामंत्री-नागेंद्र सिंह, विजेंद्र साहू, पंकज सिंह विजय पाठक, विजय नारायण त्रिपाठी महासचिव-राजेंद्र कुमार नायक,विनोद प्रजापति, विजय भारती, अनुज राजवाड़े,धनेश्वर सिंह, रहमान खान संगठन मंत्री- घनश्याम सिंह नरेश कुमार गुप्ता रवी जयसवाल मनोज पाटनवार रामकिशुन सिंह तोषित कुमार कुशवाहा संयुक्त-सचिव अनिल चक्रधारी तेज दास संजय चतुर्वेदी रविंद्र सिंह दिनेश सिंह सरफराज मोहम्मद संगठन सचिव- रामविलास साहू सुदर्शन सिंह इंद्रपाल कुशवाहा राजीव कुमार सिंह अरविंद तिवारी रविंद्र दुबे बलराम पैकरा प्रचार सचिव- राकेश लकरा विजय भारती टेकराम राजवाड़े सुदीप शर्मा हजारीलाल चक्रधारी राजकुमार यादव अनिल सिंह सहसचिव- मनोज कुमार झा दिनेश गुप्ता धर्मेंद्र रेट रामेश्वर सिंह कृष्ण कुमार अखिलेश वर्मा नंद कुमार सिंह गुलाब सिंह राजेश कुमार मिश्रा संतोष मरकाम रोहित चंद्रवंशी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
‼‼‼‼‼‼
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के संभाग भर से जुटे संघ प्रतिनिधियों ने एक स्वर में अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते हुए कहा कि सरकार को अब चुनावी मोड़ से बाहर आकर प्रदेश भर के कर्मचारियों के लिए अपने घोषणा पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं के क्रियान्वयन की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.