संयुक्त शिक्षक संघ के ज्ञापन पर बचे हुए शिक्षाकर्मियो के संविलियन के लिए शासन से मांग गया मार्गदर्शन

0
427

रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 नवंबर 2020 की स्थिती में 02 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत सवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जो सम्पूर्ण संविलियन पर ठोस कदम था। जिसके बाद भी कुछ ऐसे शिक्षक पंचायत सवर्ग जो न्यायालयीन प्रकरण एवं अनुकम्पा नियुक्ति आदि के कारण 02 वर्ष की सेवा पूर्ण नहीं कर पाने के कारण संविलियन से वंचित हो गए। जिसकी संख्या प्रदेश में करीब 360 एवं रायगढ जिला में 10 हैं। जो अब 02 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर संविलियन के लिए आवेदन लगा रहे है। लेकिन बाकी बचे हुए शिक्षाकर्मीयो के संविलियन के संबध में शासन का कोई निर्देशन नही है करके स्थानीय अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं।
इस विषय को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ का प्रतिनिधि मंडल संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कार्तिक चौहान, जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा, विख अध्यक्ष रायगढ़ सौरभ पटेल व प्रभावित शिक्षको के साथ सीईओ एवं एसीईओ जिला पंचायत रायगढ़ से मिलकर ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया। जिसमें इस विषय पर राज्य शासन से मार्गदर्शन लेने की बात सामने आया। संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा बचे हुए शिक्षक पंचायत सवर्ग के संविलियन के संबंध में कार्यलीन पत्र क्रमांक 2751 दिनाँक 17.03.21 के तहत सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन नया रायपुर से मार्गदर्शन माँगा हैं। जिस पर मार्गदर्शन प्राप्त होते ही संविलियन की कार्यवाही करने के लिए संघ प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.