शिक्षकों ने मनाया संविलियन दिवस,लगाये संविलियन की याद में पौधे

0
340

सूरजपुर :-छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ द्वारा बालक छात्रावास सूरजपुर में संविलियन दिवस पर परिचर्चा का आयोजन कर बृक्षरोपण किया गया।
प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह जिला संयोजक मुकेश मुदलियार जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने माँ सरस्वती की छाया चित्र पर धूप दीप जला कार्यक्रम का शुभारंभ किया उपस्थित सभी शिक्षकों ने शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने शिक्षकों ने लिया संकल्प साथ ही एक जुलाई को संविलियन का एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं शिक्षक संवर्ग के विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत आज एक जुलाई सोमवार को बालक छात्रावास सूरजपुर में संविलियन दिवस पर “संपूर्ण सविलियन पर परिचर्चा” का आयोजन किया गया।
प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने बताया कि एक जुलाई 2018 को शिक्षक पं.न.नि.संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन कर शासकीयकरण किया गया है। इसी प्रकार जिले में एक जुलाई 2019 की स्थिति में 8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग के संविलियन की प्रक्रिया जारी है। वहीं 8 वर्ष से कम सेवा वाले शिक्षक संवर्ग संविलियन से वंचित रह जायेंगे इसी को दृष्टिगत रखते हुए शेष बचे पंचायत शिक्षकों को भी एक जुलाई 2019 की स्थिति में एक साथ पूर्ण संविलियन करने की मांगों पर प्रदेश सरकार व शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए “संविलियन पर परिचर्चा” का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में शैक्षणिक स्थिति सुदृढ़ करने एवं शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने का संकल्प लिया गया। जिला संयोजक मुकेश मुदलियार ने अपने उदबोधन में बताया कि लम्बे संघर्ष के बाद संघठन के प्रयास से हम सब का संविलियन हो पाया है हमे संगठन को और मजबूत कर लम्बित मांग को प्राप्त करना है जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जिला स्तर की समस्याओं पर तेजी से समाधान हेतु कार्य हो रहा है इन्होंने बताया कि सीपीएस की राशि खाता में जमा करने एवं लम्बित एरियर्स की राशि हेतु प्रतिनिधिमंडल जिला में कलेक्टर एवं जिला सीईओ से मिल कर शीघ्र राशि जमा करने एवं एरियर्स गणना की मांग किये थे जिस पर जिला अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया है जिला सीईओ ने त्वरित बैठक अपने कार्यालय में करते हुए बिकास खण्ड़ शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित बाबुओं को जल्द लम्बित कार्य को पूर्ण करने 15 जुलाई तक का समय दिया है जिलाध्यक्ष द्वारा ब्लाक इकाई की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग हेतु कमेटी का गठन किया गया कमेटी निगरानी करते रहे कि सभी का एरियर्स गणना हो जाये इस हेतु किसी को भी कोई राशि देने की जरूरत नही है सभी ब्लाकों में ब्लाक एवं जिलास्तरीय संयुक्त बैठक लेने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन मिथिलेश पाठक द्वारा किया गया
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह जिला संयोजक मुकेश मुदलियार, जिलाध्यक्ष अजय सिंह,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शुशीला कुजूर जिलाउपाध्यक्ष भूपेश सिंह,चन्द्र देव चक्रधारी,सुरविन्द गुर्जर,जिला महामंत्री नागेन्द्र सिंह,जिला पदाधिकारी घनश्याम सिंह,मिथिलेश पाठक,रामचन्द्र सोनी,राजेन्द्र नायक,नंदकिशोर साहू,दीपक झा,अशोक कुर्रे,पीताम्बर सिंह मराबी, सत्यपाल सिंह,कुंदन मिश्रा,रामबरन सिंह,विश्वनाथ सिंह,मायाती कच्छप,फूलमती सारथी,कनकलता मिश्रा,उषा सिंह,नीलम सिंह,जानकी यादव,फूल साय,धनेश्वर यादव,कमलेशमराबी, नंदकुमार,प्रेमदास गुप्ता, अनिल कुमार,ईश्वर सिंह, रामशरण सिंह, सुदीप शर्मा, बिजेंद्र साहू, रहमान खान, रामबिलास शाहू, बालसाय, दिलकेश्वर साहू, शशि भूषण साहू, जगदीश कुर्रे, शिवप्रसाद कश्यप, रूपनारायण सिंह,डुलेशवर प्रताप सिंह
शिवशंकर सोनी,बनवारी जायसवाल,चंदन सिंह,फ्रांसिस जेवियर तिर्की,अरविंद लकड़ा,शिवधारी सिंह,नैन साय पैकरा,टेकराम राजवाड़े,राम यादव,राम लखन,मनोज पाटनवार
सहित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में यह सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.