संविलियन दिवस परिचर्चा में मांगों के साथ शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा

0
204

महासमुंद। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला महासमुन्द द्वारा ज़िला स्तरीय संविलियन दिवस पर परिचर्चा का आयोजन शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में किया गया इस अवसर पर विधायक खल्लारी श्री द्वारकाधीश यादव, महासमुंद विधायक प्रतिनिधि के रूप में भागीरथी चंद्राकर , ज़िला शिक्षाधिकारी बी एल कुर्रे, डीएमसी हिमांशु भारतीय के साथ संघ जिला इकाई महासमुंद के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,प्रांतीय पदाधिकारी सुधीर प्रधान,शोभा सिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा, केशव राम साहू जिला पदाधिकारी साद राम अजय,नंदकुमार साहू,विजय प्रधान,विकासखंड अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, विनोद यादव,अनिल सिंह साव,ललित साहू,ईश्वरी साहू मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक द्वारकाधीश यादव एवं विधायक प्रतिनिधि भागीरथी चंद्राकर ने स्कूलों में बेहतर वातावरण बनाने,शिक्षा की नीव मजबूत करने शिक्षकों को प्रतिबद्ध रहने के साथ ही जन घोषणा पत्र में उल्लेखित वादों को पूरा करते हुए संविलियन, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति ,पदोन्नति अनुकंपा नियुक्ति पुरानी पेंशन बहाली वेतन विसंगति, पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षकों के लंबित महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2017 से 1 जनवरी 2019 तक लंबित 36 प्रतिशत का आदेश जारी करवाने , शिक्षक संवर्ग कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से लंबित 3% महंगाई भत्ता शीघ्र जारी करवाने, लंबित एरियर्स राशि जिनमें समय मान वेतन पुनरीक्षित वेतनमान निम्न से उच्च पद पर गए शिक्षकों के अंतर राशि महंगाई भत्ता मेडिकल अवकाश इत्यादि की एरियर्स राशि, स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण एवं पीएचडी उपाधि के लिए अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि का आदेश जारी करवाने, पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती परवाने दिवंगत एल बी व पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी समूह बीमा का भुगतान करवाने संविलियन पश्चात एनएसडीएल में डीटीओ व डीडीओ भी बदल जाने के कारण पंचायत नगरी निकाय संवर्ग का लंबित सीपीएस राशि जमा कराने हेतु शीघ्र कर्यावली प्रारंभ कर समस्त प्रावधान करने हेतु आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे एवम् डीएमसी हिमांशु भारतीय ने शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च स्तर पर के जाने शिक्षकों को परिश्रम करने प्रेरित किया ।
अंत में समस्त शिक्षकों ने शिक्षा गुणवत्ता को उच्च स्तर पर के जाने एवम् निष्ठा पूर्वक शिक्षा को योगदान करने का शपथ लिया। इस अवसर पर
संघ के लाल जी साहू,सम्मेसिंह ठाकुर,अनिल ढीढी,चंद्रशेखर चन्द्राकर,,अर्चना तिवारी,खिलावन वर्मा,प्रदीप वर्मा,सालिक राम साहू,विकाश साहू,कौशल साहू,कौशल चन्द्राकर,कैलाश चन्द्र पटेल,नरेश बारिक,,मुकेश डड़सेना,देवेंद्र चन्द्राकर,मनीष अवसरिया, गीता गोहिया,मानसी अग्रवाल,राधेश्याम पटेल, प्रदीप वर्मा,सालिकराम साहू,आशीष साहू, चमन चंद्राकर,खोशील गेन्द्रे, लक्ष्मण दास मनिकपुरी,मोहन लाल साहू,आशीष देवांगन, खेमिन साहू,ज्योति उइके, पीताम्बर पटेल,गिरधारीलाल यादव,नरेश साहू,रूपेंद्र ,घनश्याम पटेल,सत्यप्रकाश साय,राधेश्याम साहू,शैलेश गिलहरे,विजय शंकर विशाल,अरुण प्रधान,गजानंद भोई,वीरेंद्र नर्बदा,उस्ताद अली,उर्मिला मिश्रा,विजया दास वैष्णव,हेमलता सावड़े,माहेश्वरी साहू,दिलीप नायक,मोतीलाल पटेल,गजानंद नायक,अरूप प्रधान,देवेंद्र भोई,पवन यादव,गिरधारी पटेल,अशोक साहू,सूर्यकांत बारीक,बंशीधर सिदार,रामलाल साहू,भिखारी चरण साहू,शशिभूषण रावल,द्वितीय वाहन मांझी,सोमनाथ चौहान,गौरी शंकर पटेल,इति प्रधान,आरती सोनवानी,नेहा साहू,सम्पा बोस,घश्याम चक्रधारी,मनीष अवसरिया, हीरा नायक,गजेंद्र फुटान,राजेन्द्र चौहान,खगेश्वर पटेल,लक्ष्मीधर चन्द्राकर सहित जिला कार्यकारिणी,ब्लॉक कार्यकारिणी एवम बड़ी संख्या में शिक्षक साथी सम्मिलित हुए । उपरोक्त जानकारी संघ के ज़िला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा एवम् आशीष साहू ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.