कलेक्टर,सीईओ व डीईओ को मुख्यमंत्री व् विभागीय सचिवो के नाम से ज्ञापन सौंपा गया

0
382

गरियाबंद। छः ग प न निकाय संघ के प्रांतीय आह्वान पर संविलियन,क्रमोन्नति,वेतन विसंगति,अनुकम्पा नियुक्ति सहित सभी लंबित मांगों की शीघ्र निराकरण हेतु प्रांतीय संघ के निर्देश पर गरियाबंद जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन,प्रांतीय संगठन सचिव यशवंत बघेल,सहसचिव विनोद सिन्हा के नेतृत्त्व में संयुक्त कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव,उपसंचालक एल एल देवांगन,एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खूंटे गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन व् प्रांतीय आई टी सेल प्रभारी पूरन लाल साहू ने बताया कि 19 जून को कलेक्टर, सीईओ व डीईओ गरियाबंद के माध्यम से 3.00 बजे ज्ञापन सौंपा गया। संघ की प्रमुख मांग जिसमे जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियो का सम्पूर्ण संविलियन आदेश जारी किया जावे।1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है, उन्हें क्रमोन्नति दिया जाएगा।अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे। प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे,पुरानी पेंशन पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे, सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है,अतः वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता, शिक्षक के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षको का वेतनमान निर्धारित किया जावे पं/न नि में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्ते शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड/टेट प्रक्रिया कराया जावे,01 जनवरी 2019 से लंबित 03 % मंहगाई भत्ता शीघ्र जारी किया जावे,01 जुलाई 2017 से 01 जनवरी 2019 तक लम्बित 35 % मंहगाई भत्ता का शीघ्र आदेश जारी करते हुए कुल 178 % मंहगाई भत्ता (35% +143 %) का आदेश जारी किया जावे।पंचायत शिक्षकों के लिए 03% के जगह अनुपातिक 07 % जारी किया जावे, उसी मापदंड के अनुसार कुल लम्बित भत्ता की गणना कर 35 % मंहगाई भत्ता शीघ्र जारी किया जावे,पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान निम्न से उच्च पद,डी ए,मेडिकल अवकाश के लंबित एरियर्स भुगतान किया जावे,स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान किया जाए,पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सी पी एस कटौती किया जावे।संविलियन पश्चात NSDL में DDO व DTO चेंज होने के कारण पंचायत संवर्ग का लम्बित सीपीएस जमा कराने हेतु प्रावधान तय किया जावे।पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण नीति घोषित कर स्थानांतरण किया जाए।दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी, समूह बीमा, का भुगतान किया जावे। इस अवसर पर गीता शरणागत,दिनेश निर्मलकर छन्नू सिन्हा, परमेश्वर निर्मलकर,हुलास साहू, संतोष साहू,नितिन बखारिया, दिनेश्वर साहू किरण साहू,लोकेश्वर सोनवानी,जितेंद्र सोनवानी,लोकेश यदु, उबेलाल टण्डन,विजय साहू, नन्दकुमार रामटेके,मुकेश ठाकुर,विनोद साहू गौकरण बघेल,सुंदर कश्यप,भगवंत कुटारे, मुकुंद कुटारे,प्रांतीय पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी व् पांचों विकासखंड के शिक्षक संवर्ग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.