अब एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर “No ticket No Entry” का नया प्लान लागू होने जा रहा है…बिना वैध टिकट के स्टेशन में प्रवेश नही कर सकेंगे यात्री

0
425

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे एक नए रूप में आगामी दिनों में दिखाई देगी सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण परिवर्तन करने का विचार किया जा रहा है। देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब हवाई अड्डे की तरह प्रवेश और निर्गम की व्यवस्था होगी। बिना वैध टिकट के कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए जल्द ही हवाई अड्डों पर मौजूद प्रवेश और निकास की प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। साथ ही पटरी के दोनों तरफ ऊंची दीवार बनाई जाएगी, ताकि अनाधिकृत लोग भीड़ न बढ़ा सकें।

यात्रियों की सुरक्षा मुख्य लक्ष्य है

इस सम्बंध में रेल मंत्रालय का कहना है कि स्टेशन और ट्रेन के अंदर यात्रियों की सुरक्षा करना मुख्य लक्ष्य है। एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा के लिए आरपीएफ कमांडो को भी सीआईएसएफ कमांडो की तरह ट्रेनिंग दी जा रही है। यह कमांडो स्टेशन के प्रत्येक प्रवेश व निकास द्वारों पर तैनात रहेंगे।

सरकार ने जारी किए 114 करोड़
इस मकसद के लिए सरकार ने 114.18 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। एक नया एक्सेस कंट्रोल सिस्टम रेलवे स्टेशनों पर लगाया जाएगा, जिससे केवल टिकट धारकों को ही परिसर के अंदर प्रवेश मिल पाएगा। इसके अलावा तीन हजार किलोमीटर की लंबाई वाली ऊंची दीवार भी पटरियों के दोनों तरफ बनेगी, जिससे कोई भी व्यक्ति बाहर से भी न आ सके। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि उनके लिए सुरक्षा प्राथमिकता है। अभी भी देश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के मद्देनजर काफी खामियां हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर रेलवे स्टेशन पर सारी जगह खुली हैं, जिससे लोग कहीं से भी आ जाते हैं।

इन स्टेशनों से पहले होगी शुरुआत

फिलहाल इस तरह का प्रवेश सिस्टम सबसे पहले भोपाल के हबीबगंज और गुजरात के गांधीनगर स्टेशन पर शुरू होगा। इसके बाद दिल्ली और मुंबई में स्थित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इसको शुरू किया जाएगा। आरपीएफ इसके साथ ही अपने खुफिया तंत्र को भी मजबूत करेगी। इसके साथ ही रेलवे आरपीएफ कानून में भी संशोधन करना चाहती है, ताकि उसको जांच करने के ज्यादा अधिकार दिए जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.