वृक्षारोपण कर पानी डालने का सुख प्यासे को पानी पिलाने जैसा अहसास है

0
335

बिलासपुर। जीवन में जहां दुनिया कोरोना महामारी से जुझ रहा है वहीं शहर में बहुत लोग ऐसे हैं जो अरपा मैया की गोद में वृक्षारोपण कर उसे हरा-भरा करने लगातार प्रयास कर रहे हैं अपने दैनिक जीवन में ऐसे बहुत सारे कार्य रहते हैं उसके बावजूद वक्त निकाल कर वृक्षारोपण करना और हरिहर छत्तीसगढ़ मिशन को साकार करने सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं और इस कार्य में भुवन वर्मा,रमाकान्त सोनी, तारा साहू,मनीष श्रीवास,सी. पी. जायसवाल,प्रिय दुबे,मोहित श्रीवास,श्री राम यादव, लक्खू सेठ, पवन सोनी, कमल कश्यप,भूषण यादव सहित बहुत से साथी लगातार सहयोग दे रहे हैं योग के साथियों ने इस बारे में जानकारी लगी तो सभी लोग पहुंचे सेंदरी और पावन अरपा के पास आक्सीजोन सेंदरी को देखा। छत्तीसगढ योग एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मिर्जा रज्जाक बेग सर के साथ,डा. शंकर यादव जी ,डा. शंकर परिहार जी ,डा. लक्ष्मी अनंत जी,विजय तिवारी जी, मुकेश गोस्वामी जी और जय कौशिक जी सभी आज इस पुनीत कार्य में शंकर यादव सर जी के प्ररेणा से हरिहर आक्सीजोन सेंदरी पहुंचे और सभी वृक्षो को बाल्टी से पानी डालें और गर्मी के समय में हरियाली देखकर आत्मिक शांति का अनुभव किए और साथ ही साथ सभी लोगों को ऐसे कार्य में आगे रहने संदेश दिया ! पर्यावरण के साथ साथ स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत योग का संदेश सभी योग मित्रों ने दिया योग करके अपने और अपने परिवार समाज को स्वस्थ रखने प्रेरित करें जिससे आने वाले समय में स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके ! कोरोना काल में योग, एक्सरसाइज और स्वच्छता पर्यावरण के लिए और सभी लोगों के लिए आवश्यक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.