टीचर्स बिग ब्रेकिंग:लोक शिक्षण संचालनालय में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 12 को होगी बैठक….संविलियन,क्रमोन्नति,समयमान वेतन,वरिष्ठता व अनुकंपा सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा….संभागवार अलग-अलग तिथि बैठक के लिए की गई है निर्धारित

0
1776

7 जनरायपुर वरी 2021 शिक्षा विभाग के द्वारा एक बड़ा बैठक का आयोजन आगामी 12 जनवरी को किया जा रहा है । शिक्षक एवं शैक्षणिक व्यवस्था ऊपर इस निर्णय में कुछ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है । संचालक लोक शिक्षण के द्वारा संभाग वार  अलग-अलग बैठक आयोजित की गई है । जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी सम्मिलित होंगे ।सबसे पहले बिलासपुर संभाग की बैठक 12 जनवरी को आहूत की गई है । वही दुर्ग संभाग को 13 जनवरी, बस्तर संभाग की बैठक 14 जनवरी,रायपुर संभाग की बैठक 15 जनवरी और सरगुजा संभाग की बैठक 18 जनवरी को रखी गई है । डीपीआई की तरफ से सभी संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक का पत्र जारी कर दिया गया है ।बैठक में जो एजेंडा होगा उसमें प्रमुख रूप से

सीजी स्कूल पोर्टल में शिक्षकों का डाटा सत्यापन

14580 पदों पर सीधी भर्ती

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक की भर्ती तथा नए प्रस्तावित स्कूलों के नक्शा एवं प्राक्कलन

.पढ़ाई तुंहर द्वार के अंतर्गत विद्यार्थियों के एसेसमेंट की जानकारी।

संविलियन से शेष बचे शिक्षाकर्मियों के नाम, नियुक्ति दिनांक, पदस्थ शाला, संविलियन नहीं करने का कारण संबंधी जानकारी ।

शिक्षक स्नातकोत्तर, प्रशिक्षित प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला स्नातकोत्तर प्रशिक्षित, की वरिष्ठता सूची एवं अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी ।न्यायालयीन प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत लंबित प्रकरण आदि पर चर्चा ।

क्रमोन्नति,समय मान वेतन की जानकारी सहित तमाम बिंदुओं पर बैठक में चर्चा किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.