Home Uncategorized राज्य के सभी जिला अस्पतालों और 38 निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों...

राज्य के सभी जिला अस्पतालों और 38 निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों का उपचार हो रहा….देखिये पूरी सूची…186 सरकारी कोविड केयर सेंटर और 14 पेड आइसोलेशन सेंटर भी कोविड मरीजों की देख रेख कर रहे

0
503

रायपुर 15 सितंबर 2020। कोविड मरीजों की सुविधा के लिए राज्य के सभी 29 जिला अस्पतालों , डा भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ,कोविड केयर सेंटर में उनके उपचार और देख भाल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राज्य के 38 निजी अस्पतालों को भी कोविड मरीजों के उपचार करने की स्वीकृति दी गई है जिसमें रायपुर के 20 ,बिलासपुर और दुर्ग के सात-सात, रायगढ़ के दो , राजनांदगांव और धमतरी का एक-एक निजी अस्पताल शामिल है। इसके अलावा कोविड 19 के लक्षण रहित एवं कम लक्षण वाले मरीजों के लिए 186 सरकारी कोविड केयर सेंटर निशुल्क खोले गए हैैैं। साथ ही 14 निजी चिकित्सालयों ने पेड आइसोलेशन संेटर भी खोले हैं। राज्य के निम्नलिखित निजी चिकित्सालायांे के द्वारा कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उपचार प्रदान किया जा रहा है।

निजी अस्पतालों की सूची इस प्रकार है-

राज्य के निम्नलिखित निजी चिकित्सालायांे के द्वारा कोविड-19 से संक्रमित लक्षण रहित एवं माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को पेड आइसोलेशन संेटर (हॉटल/अन्य भवन) भर्ती कर उपचार प्रदान किया जा रहा है-

ज्ञात हो कि प्रदेश में मेकाहारा के अलावा कुल 29 कोविड अस्पताल और 186 कोविड केयर सेंटर है । इन अस्पतालों में 3551 बेड और कोविड केयर सेंटर में 25560 बेड उपलब्ध हैं। इसके अलाावा 560 से अधिक आक्सीजन युक्त बेड भी उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!