पढई तुहर मोहल्ला क्लास तिफरा मन्नाडोल में….बच्चें काफी उत्साहित और सजग सतर्क दिखे

0
258

*पढई तुहर मोहल्ला क्लास तिफरा मन्नाडोल में*

💐💐💐💐💐💐

*मन्नाडोल तिफरा में पढ़ई तुहर पारा और लाउडस्पीकर क्लास प्राथमिक शाला मन्नाडोल के शिक्षक सत्येन्द्र श्रीवास और भूपेंद्र कौशिक ने आयोजित किया गई समुदायिक भवन में बच्चें काफी उत्साहित और सजग सतर्क दिखे*

💐💐💐💐💐‼️‼️

*बच्चों के पढई तुहर पारा के लिए हो रहे प्रयास को देखने पहुंचे जिला परियोजना अधिकारी ओम पाण्डेय जी , क्रांती साहू जी ( यु आर सी), देवी चंद्राकर जी (बी आर सी) संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय,जय कौशिक व्याख्याता तकनीकी सहायक PTD बिल्हा , रंजीत बनर्जी मेंटर तिफरा सभी ने बच्चों को सुरक्षित रहते हुए बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास करने की बात कही और मुख्य सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला जी के दौरे पर बिलासपुर आने की बात भी बताई गई और कहा कि दौरा शिक्षकों और बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कि जा रही है हमें शासन के सोच के अनुरूप अच्छा करने का प्रयास करना है*

‼️💐💐💐💐💐💐

*जय कौशिक ने शिक्षकों को कुछ तकनीकी जानकारी पढ़ई तुहर द्वार पर विभिन्न कार्यों की जानकारी अपलोड कैसे करें, आनलाइन क्लास कैसे बनाएं बताई गई और बच्चो का उत्साह बनाने सरस्वती माता की प्रार्थना , भवन में गणेश जी बिराजे है तो गणेश जी की आरती खुद गाकर बच्चों से गवाई और उत्साह बढ़ाया और सुरक्षा और सावधानी के लिए महत्वपूर्ण चर्चा शिक्षकों और बच्चों से की गई*

💐💐💐💐💐‼️‼️

*संकुल समन्वयक सुनील पाण्डेय और रंजीत बनर्जी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए मास्क और सैनेटाइजर और हाथ धुलाई के लिए प्रेरित किया तथा स्वच्छता की महत्त्वपूर्ण बातें बताई गई जिससे वर्तमान परिस्थितियों में बचा जा सके*

‼️🙏🙏🙏🙏💐💐

*कोरोना काल में सुरक्षा के साथ बच्चों को वर्तमान परिस्थितियों में साफ सुथरा रहते हुए मास्क लगाकर सेनेटाइज करके मोहल्ला क्लास कराया जा रहा है*

💐💐💐💐💐💐‼️

*मन्नाडोल तिफरा में आज सामुदायिक भवन में देखा गया बहुत अच्छे ढंग से बच्चों की सहभागिता रही और मोहल्ले वालों की भी सहभागिता रही*

💐💐💐💐💐💐‼️

*पालक और मोहल्ले के लोग भी इस कार्य में सहयोग करने की बात कर रहे थे*

*तिफरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में बारहवीं पढ़कर निकल चुके जय कौशिक सर के स्टुडेंटस सविता साहू, प्रेमदास मानिकपुरी, बिसाहू साहू ने इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की बात कही और पढ़ाई में मोहल्ले में अपना समय देने की सहमति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.