खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास आज के समय की आवश्यकता….गंगानगर बैडमिंटन चैंम्पियनशिप समापन समारोह में संजय शर्मा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह….2021 समापन समारोह में खिलाड़ियों सहित कोच और उनके गुरुजनों का हुआ सम्मान

0
404

बिलासपुर.गंगानगर बिलासपुर में बैडमिंटन चैंम्पियनशिप 2021का भव्य आयोजन गंगानगर बैडमिंटन क्लब बिलासपुर के द्वारा कराया गया जिसका शुभारंभ बैडमिंटन के राष्ट्रीय स्तर पर खेले खिलाड़ी लुबिना मिर्जा , और योग एवं हांकी के एन. आई. एस. कोच रज्जाक बेग सर के द्वारा किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हेमंत मरकाम और भरत सिंह ठाकुर जी उपस्थित रहे थे लगातार पन्द्रह दिनों तक इस चैंम्पियनशिप का आयोजन खिलाड़ीयों के जबरदस्त उत्साह और सहभागिता से किया गया ! बैडमिंटन चैम्पियनशिप सिंगल में 24 टीम मैदान में अपने खेल का जबरदस्त प्रदर्शन किए जिसमें राहुल मिश्रा और शरद सन्नाडय ने सिंगल वनडे चैम्पियनशिप और चैम्पियनशिप 2021 के विजेता बने और पुरुस्कार प्राप्त किए और 70 लीग मैच खेले गये और बैडमिंटन डबल में 12 टीम के बीच 60 मैच लीग मैच के रुप में खेले गए जिसमें डबल में अभिषेक सिंह ठाकुर एवं जय कौशिक ने रितिक मिश्रा और इप्षित बघेल को हराकर फाइनल मैच 21/16 से जीता

खेल के संरक्षक और आयोजक जय कौशिक (व्याख्याता) जो खुद खेल में रुचि रखते हैं और खेल में बच्चों के साथ मैदान में उतरे थे आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहते हैं कि खेल और खिलाड़ी भावना के विकास के लिए, बच्चों के टैलैट के बाहर लाने यह आयोजन आने वाले समय में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा अवसर पैदा करेगा और राज्य और राष्ट्रीय ओपन बैडमिंटन चैंम्पियनशिप ,कालेज और स्कुल गेम में बच्चों को बहुत लाभ इस आयोजन के कारण मिलेगा ! वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना काल में बच्चों को खेल में भाग लेना उनके स्वास्थ और सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है पढ़ाई के साथ साथ अगर बच्चे खेल में रुची लेते हैं तो शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत कारगार होगा !

बैडमिंटन चैंम्पियनशिप 2021 का समापन कार्यक्रम में अतिथियों के रुप में नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा धरमलाल कौशिक जी, बिलासपुर सांसद अरुण साव जी, क्षेत्रिय विधायक रजनीश सिंह ने समारोह को उदबोधित किया और खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित किया कार्यक्रम में पुर्व जिला पंचायत सभापति नरेश कौशिक,पुर्व जनपद सभापति दारासिंह , पार्षद प्रतिनिधि हेमंत मरकाम, संजय शर्मा जी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन भरत सिंह ठाकुर मीडिया प्रभारी सहित बहुत से अतिथि उपस्थित रहें
इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग योग शिक्षक मिर्जा रज्जाक बेग औरआरती ग्रुप के बच्चे, ताइक्वांडो में गणेश सागर और शरद गुप्ता जी सहित ताइक्वांडो ग्रुप का सहयोग रहा, सांस्कृतिक में शंभू नाथ रजक और कत्थक के बच्चों का विशेष सहयोग रहा,खेल और सांस्कृतिक के लिए विशेष प्रयास करने के कारण सभी गुरुजनों का सम्मान मुख्य अतिथि के हाथों किया गया फाइनल मैच में लुबिना मिर्जा और विजय पाठक सर ने मैच रेफरी का दायित्व निभाया और मैच कराने का दायित्व बैडमिंटन क्लब के संरक्षक सदस्य नरेंद्र खुंटिया,गोपी नागदेव,डा.एफ.बी.सोनी , विजय पाठक सर ने विशेष प्रयास किया ,विशेष सहयोग राहुल मिश्रा , रितिक मिश्रा,मोर्यन कौशिक, सिद्धार्थ खूंटिया, मयंक नागदेव, संदीप,शरद सन्नाडय, सिद्धार्थ कौशिक, भुनेश्वर कौशिक,प्रकाश सिंह ठाकुर, निकेत दि्वेदी,हर्ष मेहर, अभिषेक त्रिपाठी,अनिष पाण्डेय,प्रियाशु रत्नाकर ने सहयोग किया हेमन्त मरकाम पार्षद प्रतिनिधि और भरत सिंह ठाकुर जी मिडिया प्रभारी का विशेष सहयोग रहा ! मंच संचालन रश्मि रामेश्वर गुप्ता मेडम जी, सुषमा पाठक मेडम, और रविंद्र साहू जी ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.