बोर्ड परीक्षा की तैयारी व लेखन कौशल की 10 बातें जो परीक्षार्थियों के लिये बहुत उपयोगी है…व्याख्याता संजय शर्मा ने जारी किए टिप्स

0
2448
sanjay sharma

*बोर्ड परीक्षा की तैयारी व लेखन कौशल की 10 बातें*

1. तैयारी अपने विषय वस्तु के अंक विभाजन के अनुसार करें।
2. इच्छा बनाकर एकाग्रता के साथ अध्ययन करें।
3. तैयारी व परीक्षा के दौरान 6 घंटे की पूरी नींद जरूर लेवें।
4. हल्का व सुपाच्य भोजन ग्रहण करें, पर्याप्त पानी पीयें।
5. परीक्षा का दबाव न लें, साथ ही तैयारी को लेकर तनाव में न रहें।
6. परीक्षा कक्ष में प्रश्न को समझकर पढ़े, व उत्तर की योजना मन में बना लेंवे।
7. जिस प्रश्न का उत्तर सबसे अच्छा बना सकें, उसे ही हल करें, उनका क्रम कुछ भी हो।
8. प्रश्न का उत्तर समाप्त होने पर अगला उत्तर 2 लाइन छोड़कर लिखें।
9. अपने उत्तर में आवश्यकतानुसार सारणी, चित्र व मानचित्र जरूर बनाएं।
10. लिखने में अंक मिलता है, अतः निर्देशानुसार उत्तर लिखें, लिखावट स्पष्ट व स्वच्छ हो।

संजय शर्मा
व्याख्याता
शा उ मा वि पंधी
वि ख़- मस्तूरी, जिला- बिलासपुर, (छ ग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.