छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक रायगढ़ ने एस.डी.एम, सीईओ, व बी.ई.ओ के हाथों कराया संघ का वार्षिक अवकाश कैलेण्डर का विमोचन

0
418

रायगढ़ :- छ. ग .टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश सह सचिव श्रीमती सपना दुबे, जिलाध्यक्ष नेतराम साहू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बिनेश भगत,जिला महिला प्रमुख श्रीमती गायत्री ठाकुर, जिला महिला पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मीन पटेल के मार्गदर्शन व ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार पटेल व श्रीमती रजनी महिलांगे के नेतृत्व में एस.डी.एम-रायगढ़ श्री आशीष देवांगन जी, सीईओ जनपद पंचायत-रायगढ़ श्री सागर सिंह राज जी, अति.मुख्य कार्यपालन अधि. श्रीमती रोशनी दुबे जी एवं बी.ई.ओ.- रायगढ़ श्री सी. एल.घृतलहरे जी के कर कमलों से संघ का वार्षिक अवकाश कैलेण्डर का विमोचन कराया व संघ के वेबसाइट, व ऑनलाइन सदस्यता की जानकारी से अवगत कराया गया।
संघ कैलेण्डर विमोचन के दौरान अध्यक्ष संतोष पटेल द्वारा ब्लॉक में विभिन्न लंबित अवकाश स्वीकृति, व लंबित भुगतान, साथ ही साथ एरियर्स राशि की गणना व भुगतान पर अधिकारियों से सार्थक चर्चा किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती कला गोस्वामी, अंतर्यामी पंडा,श्रीमती चंद्रप्रभा राठौर, श्रीमती रोहिता नायक, संजय जाटवर, श्रीमती रजनी महिलांगे व अन्य के विभिन्न प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक चर्चा किया जिस पर सीईओ व बीईओ रायगढ़ द्वारा त्वरित निराकरण करने ब्लॉक अध्यक्ष व संघ को आश्वस्त किया गया।
कैलेण्डर विमोचन के इस अवसर पर नेतराम साहू जिलाध्यक्ष,बिनेश भगत कार्यकारी जिलाध्यक्ष, श्रीमती रश्मि साहू कोषाध्यक्ष, नोहर सिंह सिदार जिला सचिव, भूपेश पंडा जिला महासचिव,श्रीमती लक्ष्मीन पटेल जिला महिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार पटेल,नगर अध्यक्ष सेवकराम मोहले, ब्लॉक महिला प्रमुख श्रीमती रजनी महिलांगे,उपाध्यक्ष मनीष कुमार नेगी, उपाध्यक्ष चक्रधर प्रसाद पटेल, महामंत्री मनोज नायक, संगठन मंत्री अनिल सिदार, संगठन मंत्री प्रहलाद पटेल, संगठन सचिव मुरली मनोहर यादव, कार्यकारिणी सदस्य पालूराम सिदार, मोतीलाल सिदार,परमेश्वर पटेल, संकुल अध्यक्ष क्रमशः दरसराम सिदार, चोकलाल पटेल,प्रसन्न चौहान,विवेक तिर्की,निरंजन राठिया,राकेश कुमार यादव, रामनारायण जोल्हे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित होकर संघ की ओर से नूतन वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर सम्मानीय जनपद सीईओ श्री सागर सिंह राज जी द्वारा लंवित अवकाश स्वीकृति व भुगतान सहित एरियर्स राशि की भुगतान के संबंध में आबंटन प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया एवं विकासखण्ड शिक्षाधिकारी रायगढ़ श्री सी.एल घृतलहरे जी द्वारा विभिन्न लंबित अवकाश स्वीकृति व भुगतान सहित 01 जनवरी 2020 को संविलियन होने वाले शिक्षकों का समय सीमा में कार्मिक सम्पदा प्रपत्र की एंट्री व Nps प्रान खाता शिफ्टिंग कार्यवाही पूर्ण करने संघ को आश्वस्त किया साथ ही ब्लॉक के शिक्षकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए ब्लॉक में शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार हेतु सक्रिय रूप से कार्य करने का आहवान किया गया।उक्ताशय की जानकारी ब्लॉक सचिव मनोज पटेल ने ब्लॉक के शिक्षक हित मे प्रसारित किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.