संयुक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रायगढ का निर्वाचन हुआ संपन्न…राजकमल पटेल बने नये जिलाध्यक्ष

0
573

रायगढ़।संयुक्त शिक्षाकर्मी/ शिक्षक संघ जिला रायगढ़ पंजीयन क्रमांक 2578 के जिलाध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं संघ के बिलासपुर संभाग प्रभारी श्री मुकुंद उपाध्याय एवं गिरजा शंकर शुक्ला उपप्रांताध्यक्ष के उपस्थिति में दिनांक 15 दिसंबर 2019 को माँ बंजारी मंदिरधाम, तराईमाल में संपन्न हुआ।*
*🔵जिसमें श्री राजकमल पटेल सहायक शिक्षक एलबी विकासखंड रायगढ़ को संघ के जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गये।*
*🔵संघ के बायलाज और प्रजातांत्रिक रूप से खुले मंच में जिलाध्यक्ष के किये गये इस निर्वाचन प्रक्रिया में संघ के सभी 09 विकासखंडों के अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारी व प्रांतीय पदाधिकारी समेत विकासखंड के सक्रिय पदाधिकारीयों की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही। जिनके द्वारा भविष्य में शिक्षक हित में कार्य करने के लिये श्री राजकमल पटेल को जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जिलाध्यक्ष की घोषणा निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कर प्रांतीय पर्यवेक्षक श्री मुकुंद उपाध्याय द्वारा किया गया नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री राजकमल पटेल ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूरे रायगढ़ जिला कि शिक्षकों को यह संदेश दिया कि शिक्षक के समस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है शिक्षकों के हित संवर्धन में अधिकार की प्राप्ति के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी इस अवसर पर उप प्रांतध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने कहा कि पूरी टीम को एकजुटता के साथ शिक्षकों के वास्तविक हक व अधिकार के लिए काम करना है और आम शिक्षकों के आकांक्षाओं पर पूरा खरा उतरने का निरंतर प्रयास करना होगा।*
*🔵इस अवसर पर श्री डोलामणी मालाकार (व्याख्याता एलबी बरमकेला) व श्री कार्तिक चौहान (शिक्षक एलबी तमनार) को उपाध्यक्ष तथा सत्यप्रकाश बेहरा (सहायक शिक्षक एलबी लैलूंगा) को महासचिव का दायित्व सौंपा गया।*
*🔵साथ ही पूर्व की कार्यकारिणी को यथावत रखने का घोषणा किया गया, जिसका भविष्य में आवश्यकतानुसार और भी विस्तार किया जायेगा।*

_*आज के इस निर्वाचन कार्यक्रम में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला, प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं संभाग प्रभारी बिलासपुर मुकुंद उपाध्याय, जिला पदाधिकारी रामलखन सिंह, कार्तिक चौहान, रामप्यारे साहू, शैलेंद्र मिश्रा, नेहरू लाल निषाद, रामजीवन नायक, पंकज पटनायक, सुरेंद्र पटनायक, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती टेरेसा केरकेट्टा, नीलांबर धीरही, चेतन पटेल, मनमोहन मिश्रा,चेतन चौधरी सहित विकासखंड अध्यक्ष सर्व श्री चोखलाल पटेल सारंगढ़, डोलामणी मालाकार बरमकेला, महिपाल दास महंत पुसौर, राजकमल पटेल रायगढ़, दीनबंधु जायसवाल खरसिया, अजय पटनायक तमनार, रामचरण साहू धरमजयगढ़, रामलखन सिंह प्रभारी विकासखंड अध्यक्ष घरघोड़ा, शैलेष बेहरा लैलूंगा के साथ विकासखंड स्तर के विभिन्न पदाधिकारी सर्व श्री अशोक राठौर, सौरभ पटेल, सूरज कश्यप, कौशल पटेल, दीपक भगत, पंचराम साहू, नीलकंठ पटेल, आलोक कुमार पंडा ,श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती सुशील अकड़ा ,श्रीमती चंदना साहू, श्रीमती अंजना साहू ,श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, निशा गौतम, श्रीमती रेणु दुबे, मुरलीधर गुप्ता ,सुरेंद्र नायक, अनुपम सिदार ,मसीह प्रकाश तिग्गा ,दिलेश्वर पटेल, डमरू धर नायक ,श्रीमती पवित्रा गुप्ता ,सूरजमुखी राठिया, होलिका राठिया ,अजय दुबे, राजेश पटेल ,तीर्थनन्द पटेल, हीरालाल मिश्रा ,नरेंद्र चौधरी, यशपाल नायक, मोहम्मद असलम ,बाबूलाल भगत, परीक्षित धनवान ,राजेश साहू, कमलेश यादव , केशव पटेल, गिरधर त्रिवेदी, सपन मंडल, रोहित बहरा ,रवि पटेल ,महेंद्र पटेल,हेमंत बिजवार, नरेंद्र बहरा ,जयप्रकाश साहू, जानकी पटेल ,लोकनाथ पैकरा ,नरेंद्र पटेल, रविशंकर ठेठवार आदि की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.