छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ईकाई कोरिया की शपथग्रहण सह स्नेह मिलन समारोह हुआ सम्पन्न….प्रांतीय पदाधिकारी प्रहलाद सिंह ने दिलाई शपथ…जिले के तीनो विधायक रहें मौजूद…विधायकों ने दिया भरोसा मांगो का होगा शीघ्र निराकरण

0
489

बैकुंठपुर ।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरिया के शपथग्रहण सह स्नेह मिलन समारोह में शिक्षकसंघ के पदाधिकारियों को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई गई,,, यह कार्यक्रम कल 17 नवंबर दिन रविवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित मानस भवन में आयोजित किया गया , संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अशोक लाल कुर्रे ने बताया है कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छात्राचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर राजकीय गीत के साथ किया गया । प्रांतीय पदाधिकारी प्रहलाद सिंह ने कोरिया जिले के प्राथमिक ,माध्यमिक, हाई व हायरसेकंडरी के शिक्षकों को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम में विधायक विनय जायसवाल ने कहा की शिक्षकों का पेशा एक पवित्र पेशा है जिसे शिक्षक अच्छी तरह से निभा रहे है,शिक्षको की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार गंभीर है, मांग जल्द ही पूरा किया जाएगा।
बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंह देव ने भी “गुरु बिन ज्ञान कहां से लाऊ” की बात कह गुरूओं को सम्मान दिया और कहा की आपकी सारी मांगो का निराकरण होने की बात कहते हुए अपना उद्बोधन समाप्त किया ।
भरतपुर विधायक व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो ने कहा की आनेवाला विधासभा सत्र शिक्षको का सत्र होना बताया और दो साल की परिवीक्षा अवधि के बाद सरकार जल्द ही क्रमोन्नति ,अनुकंपा नियुक्ति , व पेंशन मिलने की प्रक्रिया लागू करेगी ।
कार्यक्रम को बैकुंठपुर जनपद अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ,बैकुंठपुर नगरपालिका के अध्यक्ष अशोक जायसवाल , ट्रेड यूनियन कौंशिल के प्रांताध्यक्ष डां जे.पी. श्रीवास्तव , जिला पंचायत कोरिया के अध्यक्ष कलावती मरकाम ने भी संबोधित किया । इस दौरान कोरिया जिले के जनप्रतिनिधि वेदांती तिवारी, वृजवासी तिवारी, राजेश साहू ,रामनरेश पटेल और छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर के जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह और उनकी टीम के साथ साथ कोरिया जिला के ब्लाक ,इकाई व जिला पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे ।अंत में जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेटकर आभार प्रदर्शन किया गया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह , चंपा जायसवाल, अंजना सिंह , रविन्द्र सिंह ,महेश शिवहरे , सुरेन्द्र जायसवाल, शैलेन्द्र गुप्ता, गंगाधर पाण्डेय, सुशील जायसवाल, रमेश नामदेव, शान्ति भूषण गिरी, अशोक लाल कुर्रे, वीरेंद्र बहादुर तिवारी, विजय बाजपेयी, संदीप शर्मा, रूपेश कुमार सिंह, रामजूठन साहूं, अभय तिवारी , प्रमोद पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश मरकाम , अभिषेक दुबे, राजेन्द्र मंडल, राजेंद्र जायसवाल, मधुसूधन साहूं,अंजन पाहन, हरीदास यादव, सरोज सिंह, स्वाती त्रिपाठी, खुशबू मजूमदार, ममिता सिंह, सुखन्तु मोर्य, तारावती पटेल ,प्रियंका पटेल , विमला सोनवानी, मीनाक्षी जायसवाल, भवानी जायसवाल, अमिता त्रिवेदी, ,योगेन्द्र पटेल , शशि प्रकाश जायसवाल, लीला राम रन्तेश , पुष्प राज तिवारी, सुजीत साहूं,जितेंद्र सिंह, कुलदीप तिवारी, ईश्वर साहूं, विजय पाण्डेय, अयूब लाल, सतिश कुमार सिंह, सरोधन सिंह, संतोष कुमार सिंह, रमेश पटेल, संतलाल यादव, राजकुमार नामदेव, प्रदीप तिवारी, प्रमोद पाण्डेय, राजेन्द्र पटेल, प्रसिद्ध नारायण दुबे, ताहिर आजमी,आश्रित तिर्की , राजकुमार नामदेव, चंद्र शेखर कश्यप, गौरव त्रिपाठी, संजय ताम्रकार, यशवंत जोल्हे, सहित भारी संख्या में सभी संवर्ग के शिक्षक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.