20 अक्टूबर को अनियमित कर्मचारियों की गांधीगिरी नियमितिकरण पदयात्रा

0
582

रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ, का महासभा नियमितिकरण एवं छटनी रोको पदयात्रा रैली राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन, बुढा तालाब रायपुर राजधानी में 1 लाख 80 हजार अनियमित संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कले.दर, अंशकालीन मानदेय, प्लेसमेंट, ठेकाकर्मी, जाॅबदर, एक साथ होकर सड़क में उतरकर गांधीगिरी के माध्यम से अपनी मांगों को पूर्ण कराने शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने जा रहें है।
वर्तमान सरकार द्वारा पूर्व में ही सर्मथन देते हुए सरकार बनाने पर नियमितिकरण एवं छटनी पर रोक लगानी की घोषणा करते हुए अपने जन-घोषण पत्र में भी जारी किया।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों की महासभा में भी नियमित किये जाने का ऐलान किया साथ छत्तीसगढ़ के समस्त मंत्री एवं विधायकों द्वारा मांगों को जायज बताने हुए पूर्ण करने का आश्वासन किया गया किन्तु आज तक नियमितिकरण प्रक्रिया की शुरूआत नही की गई न ही किसी कैबिनेट की बैठक में शामिल कर निर्णय लिया जा रहा है।
निरंतर हो रहे छटनी से परेशान कर्मचारी केवल शोषण का शिकार हो रहें है उम्रदराज होने के कारण किसी प्रकार की अन्य नौकरी भी मिलना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में पूरे परिवार के भरण पोषण में की जिम्मेदारी किसकी होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

01 दिवसीय राज्य व्यापी धरना हेतु मुंगेली जिला स्तरीय संगठन के समस्त पदाधारियों एवं सदस्यों की बैठक हुई जिसमें मागों को शासन के समक्ष गांधी जी के विचारों के अनुरूप रखने हेतु रूपरेखा तय की गई। *नवा अंदाज नवा आगाज, संयुक्त मोर्चा* छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ एवं प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ द्वारा एक साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से आंदोलन करने हेतु संकल्प लिया गया। साथ ही बहुँत से संगठन का समर्थन भी मिल रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव श्रीकांत लास्कर, उपाध्याक्ष श्री ताकेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष श्री मनीष तंबोली, श्रीमती प्रिया यादव, अजय क्षत्रीय, गितेश भारद्वाज, दिव्यप्रकाश उपाध्याय, शिखा बर्म, पद्मनी डहरिया, प्रकाश साहू, शैलेन्द्र सिंह बिसेन, संजय भास्कर, सुंदर दिवाकर, सुनील मिरी, श्रीमती प्रेमलता यादव, तात्यासेन राय, सोनू जाटवर, संतोष नामदेव, प्रदीप कश्यप,दिलीप कुमार ऋषि केशरवानी, जगमोहन, श्रीमती त्रिवेणी साहू, भुवन प्रसाद साहू, राज थवाईत, किशोर बारेकर, पीलाराम धु्रव, हेमराज सप्रे, संतोष नामदेव, संजीव सक्सेना, सुशील कुमार कुसरो, तुलसी साहू, राजबहादुर राय, राम रतन पठारी, जगनूराम राम कोशले, नेलराम सूर्यवंशी, रविन्द्र, अनिल यादव उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.