फेडरेशन तिल्दा ने रचा इतिहास, 51 यूनिट रक्त दान कर गरीबो,जरूरत मंदो,का किया मदद, शिक्षको को सम्मान कर किया फेडरेशन को गौरवान्वित, कवियों को दिया सशक्त मंच,अतिथि ने क्या कहा जानिए….

0
399

*तिल्दा-  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई तिल्दा जिला रायपुर का शिक्षक सम्मान एवं रक्तदान कवि सम्मेलन कर फेडरेशन ने मानवता का मिशाल पेस किया। 51 सहायक शिक्षकों ने 51 यूनिट खून दान कर जरूरत मंदो को महादान दिया।इस प्रकार तिल्दा फेडरेशन को गौरवान्वित किया।

साथ ही सैकड़ो शिक्षक को ब्लाक फेडरेशन के तरफ से शिक्षा के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया ! विधायक श्रीमतीअनिता योगेंद्र शर्मा व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी कुर्रे ने शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमतीअनिता शर्मा ने फेडरेशन को धन्यवाद दिया ।आगे कहा कि ,इतने बड़े मंच में गुरू को सम्मानित करने का मौका दिया चूंकि गुरु ने ही मुझे पढ़ा कर आज इस लायक बनाया की आज मैं विधायक बनी।
आगे कहा कि जब भी फेडरेशन मुझे कोई भी कार्यक्रम में बुलाएंगे मैं जरूर आऊंगी।
आगे कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे फेडरेशन के कार्य .प्रांताध्यक्ष श्री अश्वनी कुर्रे ने प्रांत की गतिविधि से ब्लाक के शिक्षकों को अवगत कराते कहा कि फेडरेशन तिल्दा ने रक्त दान कर मानवता का मिशाल किया पेस किया निश्चित ही तिल्दा फेडरेशन धन्यवाद के पात्र है ।
आगे कहा कि प्रदेश फेडरेशन ब्लाक तिल्दा आप पर गर्व करता है ।
कार्यक्रम में प्रदेश के बड़े से बड़े प्रख्यात कवि गण उपस्थित थे। जिनमे मीर अली मीर साहब,व कृष्णा भारती,चोवा राम वर्मा(बा दल) थे जिन्होंने शिक्षकों,व अतिथियों को खूब गुदगुदाया।
उक्त कार्यक्रम में ब्लाक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन ,ए बी इ ओ जाहीरे जी,पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकेश्वरी वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष ,विधायक प्रतिनिधि विशिस्ट अतिथि के रूप में मंच पर आसीन थे।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा,प्रवक्ता महेंद्र साहू ,शैलेन्द कश्यप,प्रियंकशर्मा,सचिव कैलास बघेल,लखेस्वर वर्मा,योगेश साहू,सुरेंद्र वैष्णव, कल्याणी वर्मा,भारती वर्मा,आशा बघेल ,वेदकुमारी वर्मा ,चितरेखा वर्मा ,शिव वर्मा, श्याम वर्मा,सूर्यकांत,,संजय,अमित,अश्वनी शर्मा , वर्तिका वर्मा,उर्मिला कृष्णा ,पुष्पाशर्मा,आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.