छ ग पं न नि शि संघ रायगढ द्वारा शिक्षक साथियों के मांगो व समस्याओं के निराकरण हेतु उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल को सौपा ज्ञापन

0
573

रायगढ़। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायगढ के जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला के अगुवाई व विकासखण्ड अध्यक्ष खरसिया दीनबन्धु जायसवाल की उपस्थिति में आज दिनाँक 07/07/2019 दिन-रविवार को शिक्षक साथियों के मांगो व समस्याओं जैसे:
सम्पूर्ण संविलियन, वेतन विसंगति,क्रमोन्नति वेतनमान,पदोन्नति,अनुकंपा नियुक्ति,पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ, व माह के 5 तारिख तक वेतन भुगतान, रिवाइसड एल पी सी,एन पी एस,एरियस राशियों की भुगतान, सेवा पुस्तिका सत्यापन, परीक्षा अनुमति_आदि के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी से उनके निवास स्थान ग्राम – नंदेली में मिलकर चर्चा कर ज्ञापन सौपा गया।मा मंत्री जी ने सकारात्मक चर्चा में अपने स्तर पर पहल करने व समाधान का आश्वासन संघ प्रतिनिधि मंडल को दिया।
प्रतिनिधि मंडल में गिरजाशंकर शुक्ला(जिलाध्यक्ष-रायगढ़) दीनबन्धु जायसवाल(अध्यक्ष-खरसिया) श्याम जायसवाल(उपाध्यक्ष) पुष्पेंद्र बनाफर(महासचिव)
खीरसागर राठिया, मनोज भारद्वाज,समय सिदार(संकुल अध्यक्ष) मनोज डनसेना,मुनेंद्र शर्मा(प्रवक्ता -खरसिया) सुखराम बघेल,भरत लाल नवरंग, बुटू लाल जांगड़े आदि पदाधिकारी व साथीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.