संयुक्त संचालक ने संभाग में शिक्षको के बीच किया भेदभाव….एल बी संवर्ग के शिक्षकों के वरिष्ठता सूची नही मंगाया….भेदभाव बंद नही हुआ तो ऐसे अधिकारियों की होगी खिलाफत….भेदभाव करने की शिकायत सचिव व संचालक से

0
2839

रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व संचालक लोक शिक्षण को अवगत कराते हुए बताया कि संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु (ई व ई एल बी संवर्ग) के ब्याख्याता व शिक्षकों की जानकारी मंगाया गया है, उसी क्रम में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग अम्बिकापुर द्वारा भी( ई व ई एल बी संवर्ग ) के प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला व शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु जानकारी मंगाया गया है।

01-04-2019 की स्थिति के वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु बिलासपुर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से केवल ई संवर्ग के शिक्षकों का जानकारी मंगाया गया है, *ई एल बी संवर्ग की जानकारी नही मंगाया गया है*, इससे तो *एल बी संवर्ग के साथ भेद भाव स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है*।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सम्भाग बिलासपुर द्वारा दिनांक 11 जून 2019 को ज्ञापन देकर एल बी संवर्ग के शिक्षकों की जानकारी मंगा कर वरिष्ठता सूची जारी करने का मांग किया गया,
राजपत्र में ई व ई एल बी संवर्ग के प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व शिक्षक के नियोक्ता संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा को बनाया गया है,,अतः संभाग स्तर पर वरिष्ठता सूची संभागीय संचालक शिक्षा द्वारा जारी किया जाना है,,किन्तु उन्होंने जानकारी ही नही मंगाई है, तो वरिष्ठता सूची कैसे जारी करेंगे??

दिनांक 12 जून 2019 को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा 01-04-2019 की स्थिति के वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु बिलासपुर संभाग के सभी जिला शिक्षाअधिकारियों से केवल ई संवर्ग के शिक्षकों का जानकारी मंगाया गया है, ई एल बी संवर्ग की जानकारी नही मंगाया गया है, इससे तो एल बी संवर्ग के साथ भेद भाव स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है।

संघ ने स्पष्ट कहा है कि भेदभाव को बंद नही किया गया तो ऐसे अधिकारियों का खिलाफत किया जाएगा।

संविलियन के पूर्व पंचायत/ननि के समय शिक्षा विभाग द्वारा दोयम दर्जे का ब्यवहार किया जाता था, पर संविलियन के बाद भी शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी संविलियन को पचा नही पा रहे है और संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के बावजूद मनमर्जी पूर्वक केवल ई संवर्ग के हितार्थ आदेश जारी कर रहे है, जिससे बिलासपुर संभाग के एल बी संवर्ग के शिक्षकों में भारी आक्रोश ब्याप्त है।

एल बी संवर्ग की वरिष्ठता सूची तैयार करने हेतु संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को निर्देशित करने की मांग प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने प्रमुख सचिव शिक्षा व संचालक लोक शिक्षण से किया है, तथा संयुक्त संचालक सम्भाग बिलासपुर को भी चर्चा कर आपत्ति दर्ज किया गया है।https://chat.whatsapp.com/DkFpt8PL711CkzyKMgtFE4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.