यदि आप सरकारी कर्मचारी है और आपको जानना है कि आपका वेतन कितना है?मूल वेतन, महंगाई भत्ते अन्य भत्ते एवं कटौतियों की जानकारी कैसे प्राप्त करें

0
10339

संघर्ष मोर्चा Exclusive News  : यदि आप शासकीय कर्मचारी हैं। और आपका वेतन कितना है ,यह जानना चाहते हैं। आपको अभी महंगाई भत्ता कितना मिल रहा है? आपका मकान किराया भत्ता कितना है ?आपको चिकित्सा भत्ता कितना मिल रहा है? और आपके वेतन में सामान्य भविष्य निधि एवं अन्य कटौती का पता लगाना है तो आप

e- koshlite एप से पता लगा सकते हैं।

यदि आप ई कोष ऐप डाउनलोड नहीं किए हैं तो आप नीचे लिंक से उसे अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgtreasury.cgekosh.ekoshlite

यदि आप e-koshlite app को पहले से डाउनलोड कर चुके हैं और उसमें वेतन दिखाइए नहीं दे रहा हो तो उसे पहले अपडेट करें उसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाएं एवं नीचे लिंग से एप्स को अपडेट करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgtreasury.cgekosh.ekoshlite

2019 और आगामी सत्र 2020 के पे स्लिप हेतु अपने e-kosh app को अपडेट करे।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgtreasury.cgekosh.ekoshlite

 अपडेट करने के पश्चात ekoshlite को ओपन करें ।   कर्मचारी मित्र में जाएं।

कर्मचारी कोड में जो नया कोड मिला है ।

उदाहरण के लिए 21200130123 उसे भरे ।

नीचे पासवर्ड में पुनः कर्मचारी कोड को लिखें 21200130123 उसके बाद बिना स्पेस दिये अपना जन्मतिथि भरे ।

उदाहरण के लिए यदि आपका जन्मतिथि 7.6.1975 है तो दिन में 7 है तो 07 लिखें , माह में भी एक अंक है तो 06 लिखें तथा वर्ष में 1975 है तो केवल 75 लिखें ।

केवल 6 अंक को 070675 कर्मचारी कोड के साथ बिना स्पेस के लिखना है ।

इसके अनुसार आपका पासवर्ड 21200130123 070675 हो जाएगा । तथा आपका पासवर्ड जनरेटर हो जायेगा ।

https://chat.whatsapp.com/DkFpt8PL711CkzyKMgtFE4

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.