जन घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के लिए शिक्षाकर्मी संघ ने CM के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0
670

रायगढ़।छ ग प न नि शिक्षक संघ के प्रंतीय आह्वान राज्य के सभी जिला मुख्यालय में आज दिनांक 08 फरवरी को संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर सांकेतिक प्रदर्शन व ज्ञापन के तहत रायगढ जिला में भी संघ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला जी के मार्गदर्शन में संघ के संकुल, विख, जिला व जिला के प्रंतीय पदाधिकारि शाम 04 बजे कलेक्ट्रेट रायगढ के सामने एकत्र होकर शिक्षक पंचायत एवं एल बी सवर्ग के समस्याओं व मांगो का ज्ञापन मा मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री, के नाम कलेक्टर, सीईओ जिप, व deo के माध्यम से सौपा गया। ज्ञापन में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने जनघोषणा पत्र में शिक्षक सवर्ग के लिए किए गए वादों को याद दिलाते हुए उल्लेखित 02 वर्ष में सविलियन, क्रमोन्नति, समानुपातिक वेतन, पदोन्नति,पुराना पेंशन बहाली, लंबित डीए, लंबित एरियर्स भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, एनपीएस आदि को शीघ्र पूरा करने का मांग किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में सत्तासीन जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन में आने पर 1 माह में लंबित समस्याओं का निराकरण करने का वादा करते हुए जन घोषणा पत्र में शामिल किया था और कई चुनावी सभाओं के अपने उद्बोधन में ये सब बाते लगातार कहा गया। जिस पर भरोसा करते हुए शिक्षक सवर्ग ने साथ दिया। लेकिन आज 3 माह बीतने पर भी सरकार द्वारा एक भी काम शिक्षक के लिए नहीं किया गया हैं जिससे प्रदेश के शिक्षक अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है।
आज कलेक्टर महोदय को जिला स्तरीय समस्याए भ्रष्ट beo खरसिया के विरुद्ध कार्यवाही कर हटाना लंबित कार्यो को पूर्ण करना, लंबित वेतन व एरियर्स भुगतान, सेवा पुस्तिका संधारण व ddo को सौंपना, सुस्त cmo धरमजयगढ़ को कड़ा निर्देश, पुसौर से लंबित 22 माह के nps राशि को जमा करना, पुनरीक्षित, समयमान , परीक्षा अनुमति, अवकाश स्वीकृति आदि का ज्ञापन सौंपकर चर्चा कर निराकरण का मांग किया ,जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में संघ के गुरुदेव राठौर प्रांतीय महामंत्री,नेतराम साहू प्रांतीय संगठन सचिव,रामलखन सिंह ज़िला उपाध्यक्ष,भावना शर्मा ज़िला महिला पदाधिकारी,टेरेसा केरकेट्टा,शैलेन्द्र मिश्रा ज़िला मीडिया प्रभारी,बिनेश भगत कार्तिक चौहान ज़िला महासचिव,मनमोहन मिश्रा ज़िला महामंत्री,रामजीवन नायक ज़िला पदाधिकारी,चेतन पटेल ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी,विख अध्यक्ष राजकमल पटेल रायगढ़,डोलामणी मालाकार बरमकेला,महिपाल दास महन्त पुससौ,राजेश कुमार पटेल,,मो असलम,भवानी सिदार,वीरेंद्र मिंज,राकेश कुमार यादव,निरंजन राठिया, लक्ष्मी ध्रुवे, रामनारायण जोल्हे,सन्तोष प्रधान,विवेक कुमार तिर्की,गजेंद्र प्रसाद,सौरभ पटेल,सूरज प्रकाश कायस्कर,रामानन्द चौहान, दुरेन्द्र नायक,विष्णु महानन्दिया, अजय दुबे,अंजना साहू,रीता श्रीवास्तव, संतोष पटेल,सुदाम साव आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.