प्रदेश के सभी 27 जिलों में, 02 मार्च को, फेडरेशन सौपेगा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन….7 % डीए, लम्बित समस्त एरियर्स राशि भुगतान एवं अन्य कई मांगो सहित संविलियन का राजपत्र में करेगा प्रकाशन की माँग

0
2540

रायपुर । छग सहायक शिक्षक फेडरेशन” के प्रांतीय निर्णय अनुसार, प्रदेश के सभी 27 जिलों में जिलाध्यक्षो की अगुवाई में, सभी सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। जिसमें संविलियन के नियमावली का राजपत्र में प्रकाशन करने, लम्बित 7% डीए, संविलियन के पूर्व समयमान वेतन का एरियर्स, निम्न से उच्च पद का एरिर्यस, सहित अन्य लम्बित भुगतान, 01 जनवरी की स्थिति में 8 वर्ष की सेवा अवधी पूर्ण कर चुके शिक्षक पँचायत संवर्गो का 01 जनवरी की स्थिति में संविलियन किये जाने, अंशदायी पेंशन योजना में कई जिले में आ रही शिकायतों का राज्य स्तर से निराकरण करने सहित अन्य माँगो के संदर्भ में यह ज्ञापन सौंपा जायेगा।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजको में जाकेश साहू, शिव सारथी, मनीष मिश्रा, रंजीत बनर्जी, सीडी भट्ट, अश्वनी कुर्रे, सुखनन्दन यादव, अजय गुप्ता, छोटे लाल साहू, बसन्त कौशिक, हुलेश चन्द्राकर, संकीर्तन नन्द की ओर से यह जिम्मेदारी प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षो और जिला संयोजको को दिया गया है और निर्देशित किया गया है कि 02 मार्च शनिवार को यह कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न करे।https://chat.whatsapp.com/C1cfJMkGF70Hk5u8UQAxZl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.