CGPNNSS सक्ती के द्वारा स्वेच्छानुदान संवेदना सहयोग राशि प्रदान किया गया।

0
331

 

CGPNNSS सक्ती के द्वारा स्वेच्छानुदान संवेदना सहयोग राशि प्रदान किया गया।
जांजगीर -चाम्पासमाजिक सरोकार आर्थिक सहायता देने हेतु स्वेच्छानुदान सहयोग राशि अभियान स्व.सतीश कुमार राठौर, सहायक शिक्षक {पं.} शासकीय प्राथमिक शाला तेंदूटोहा, विकासखंड-सक्ती में पदस्थ थे, वर्तमान में व्यवस्था के तहत शासकीय प्राथमिक शाला नन्दौर खुर्द, विकासखण्ड-सक्ती, जिला-जांजगीरचाम्पा में कार्यरत थे।
गौरतलब है कि दिनांक 26/04/2018 को स्व.सतीश कुमार राठौर, सहायक शिक्षक का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनके आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु स्वेच्छानुदान सहयोग राशि अभियान के तहत छगपंननि शिक्षक संघ-सक्ती के द्वारा पहल किया गया।
स्वेच्छानुदान सहयोग राशि का संकलन कार्य सभी संकुल अध्यक्ष के माध्यम से किया गया जिसमें कुल राशि ₹82812/- {बयासी हजार आठ सौ बारह रूपये} प्राप्त हुआ।
जिसे दिनांक 06.05.2018 को दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर मृतक के आश्रित श्रीमती संतोषी राठौर पति-स्व. सतीश कुमार राठौर को प्रदान किया गया।
छगपंननि शिक्षक संघ सक्ती की ओर से दशगात्र मे शामिल हुए महेन्द्र कुमार राठौर ब्लॉक अध्यक्ष, महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर ब्लॉक उपाध्यक्ष, शैलेश कुमार देवांगन ब्लॉक सचिव, साहिल सिंह ब्लॉक कोषाध्यक्ष, मदनमोहन जायसवाल ब्लॉक संयोजक, प्रकाश चन्द्र राठौर ब्लॉक महासचिव, सुरेश कुमार श्रीवास ब्लॉक मीडिया प्रभारी, यशवंत सिंह राठौर ब्लॉक महामंत्री, राम कुमार खांडे ब्लॉक संगठन सचिव, प्रेम कुमार राठौर ब्लॉक प्रचार सचिव, मनोज कुमार राठौर ब्लॉक संयुक्त सचिव, अनिल कुमार राठौर, श्याम सिंह सिदार, कीर्ति कुमार चन्द्रा, नंदकिशोर नौरंगे संकुल अध्यक्ष, सुरेन्द्र कुमार राठौर, राघवेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, लखेश्वर प्रसाद राठौर, गोविन्द प्रसाद राठौर, तुका राम राठौर, भूषण सिंह चन्द्रा, अमृत लाल राठौर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.