जब इस स्कूल के शिक्षकों ने ऐसा उत्सव का आयोजन किया कि सब देखते ही रह गए।

0
1228

    प्राथमिक शाला भुसुण्डी मुंगेली में हुआ दान उत्सव

  🎖🎖🎖🎖🎖🎖🎖🎖🎖

मुंगेली 3 जनवरी 2019। विकासखंड मुंगेली के दशरंगपुर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भुसंडी में आज 3 जनवरी 2018 को दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दान उत्सव में शाला में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती अंकिता कश्यप सहायक शिक्षक (पं.) एवं आरती श्रीवास सहायक शिक्षक (एलबी) द्वारा शाला में अध्ययनरत 81 बच्चों को स्वयं के राशि से स्वेटर खरीदकर वितरित किया गया । सर्दी के मौसम में गर्म कपडे पहनने मिलने से बच्चे जहां बहुत प्रसन्न हैं , वहीं कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के पालक गण एवं ग्रामीण शिक्षिकाओं के द्वारा इस प्रकार दिए गए दान / उपहार का भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं । इस तरह के आयोजन बहुत ही अनूठा पहल है । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भी साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में श्री मदनलाल मेहर संकुल प्रभारी , उमेश कश्यप संकुल शैक्षिक समन्वयक , श्री जवाहरलाल डडसेना प्रधान पाठक डोमनपुर , मनोज कश्यप , खिरेंद्र साहू , महेंद्र सिंह गेंदले , मनोज जायसवाल , खुमेश्वर सोनवानी , संतोष यादव , रूपेश बंजारा , भीखम कश्यप , श्रीमती अनीता कंवर , श्री चन्दूलाल साहू ( भू.पू.शिक्षक), रामनाथ साहू , लक्ष्मीदियाल साहू सहित ग्राम के अनेकों नागरिक एवं पालकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.