CPS कटौती,निम्न से उच्च पद मामले व समयमान लंबित प्रस्ताव,लंबित वेतन भुगतान,SSA लंबित डीए एरियर्स व समयमान एरियर्स,,अनुकंपा नियुक्ति आदि पर सीईओ जिला पंचायत से मुलाकात कर की चर्चा व सौंपा ज्ञापन

0
600

बालोद 10 अक्टूबर 2018। जिले मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्गो की स्थानीय समस्याओ को लेकर छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल सीईओ जिला पंचायत श्री राजेंद्र कटारा जी से मुलाकात कर समस्याओ पर ज्ञापन सौंपा व निराकरण के लिए चर्चा की ।सौंपे गए ज्ञापन मे CPS कटौती की राशि का सभी मदो स्कूल शिक्षा,RMSA व SSA तथा नगरीय निकाय के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्गो के खाते मे भेजे जाने व संविलियित शिक्षको के खाते के अद्यतन पर चर्चा की गई ।खाते मे राशि नही जा पाने से शिक्षा कर्मियो की चिंता से अधिकारी को अवगत कराया गया ।अन्य जिलो की भांति बगैर NOC समान पद व अप्रशिक्षित के निम्न पद से उच्च पद वाले प्रकरण जिनका न्यायालय प्रकरण से भिन्न के पुनरीक्षित वेतनमान प्रस्ताव न होने पर अन्य कई जिले की अनुमोदन सूची सौंपकर शीघ्र सूची जारी करने पर चर्चा की गई ।समयमान के सभी विकास खंड मे अनुमोदन के लिए लंबित सूची का अनुमोदन कर पूर्व मे स्वीकृत सूची वाले कर्मचारी का समयमान एरियर्स भुगतान की मांग की गई ।जिले के पांचो विकास खंड मे SSA के जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक के 9 माह के डीए एरियर्स अभी तक लंबित है,,जिनके भुगतान की कार्यवाही करने की मांग की गई ।संविलियित शिक्षको के पूर्व पद के सेवावधि की गणना कर लाभ देने सहित SSA व RMSA के माह सितम्बर के लंबित वेतन भुगतान तथा अगले माह नवंबर प्रथम सप्ताह दीपावली पर्व को देखते हुए माह अक्टूबर के चारो मदो के वेतन भुगतान त्यौहार पूर्व करने की तैयारी करने का निवेदन किया गया ।शासन के निर्देश अनुसार जिले मे अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण पर विचार कर दिवंगत के पात्रता धारी परिजन को नियुक्ति देने की मांग की गई।सौंपे गए समस्त विषयो पर cps कटौती की राशि खाते मे भेजने,वेतन भुगतान,साथ ही निम्न से उच्च पद पर प्रस्ताव आदि पर भी निराकरण व कार्यवाही करने का आश्वासन अधिकारी ने दिया ।
प्रतिनिधिमंडल मे जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर खरांशु,जिला संगठन मंत्री शिव शांडिल्य,ब्लाक सचिव बालोद उमेश साहू,अभय साहू शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.