शिक्षा कर्मियों के संविलियन से पूर्व के सभी प्रकार के लंबित एरियर्स का भुगतान शीघ्र हो- टीचर्स एसोसिएशन…..एस एस ए व आर एम एस ए के एरियर्स वर्षों से है लंबित

0
187

 

बालोद– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, बीरबल देशमुख, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, वीरेंद्र देवांगन, कामता प्रसाद साहू, संतोष देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि जिले में शिक्षक एल. बी. संवर्ग के संविलियन से पूर्व शिक्षाकर्मी के रूप में पंचायत व नगरीय निकाय में सेवा अवधि के विभिन्न प्रकार के लंबित एरियर्स का निपटारा स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के साढ़े चार बाद भी नहीं हो पाया है! स्कूल शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व नगरीय निकाय के अन्तर्गत कार्य कर चुके शिक्षा कर्मियों के लंबित एरियर्स भुगतान को लेकर संगठन द्वारा जिला व ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन सौंप चर्चा किया जा चुका है!
इसी तारतम्य में पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर ने 14 दिसंबर 2022 एरियर्स के लिए राशि भी आबंटित किया था, जिससे जिले में शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत रहे शिक्षकों के निम्न से उच्च पद में गए शिक्षकों के एरियर्स का भुगतान किया गया लेकिन इसमें आरएमएसए एवं एसएसए के तहत कार्यरत रहे शिक्षकों को एरियर्स नहीं दिया गया. इस संबंध में अतिरिक्त आबंटन की मांग पुनः किया जाने लगा, जिसके बाद छग शासन ने इस संबंध में अब फिर से पत्र जारी किया है!
छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 अप्रैल 2023 को जारी पत्र के अनुसार सभी पात्र शिक्षाकर्मियों को शिक्षाकर्मीवार भुगतान किए जाने योग्य कुल एरियर्स राशि, अब तक भुगतान की जा चुकी एरियर्स राशि तथा भुगतान हेतु शेष एरियर्स राशि की गणना निष्पादित करने के लिए विकासखंड स्तर पर एक कमेटी गठित किया जाएगा, जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य रहेंगे. इसी प्रकार की समिति नगरीय निकाय में भी गठित किया जाएगा!
वहीं सर्व शिक्षा अभियान के जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक के 9 माह के डीए एरियर्स लगभग 7 वर्षों से लंबित है! वही एस एस ए व आर एम एस ए के निम्न से उच्च पद में गए शिक्षकों के एरियर्स, व सभी संवर्ग के समय मान वेतन मान व पुनरीक्षित वेतनमान सहित सभी प्रकार के लंबित एरियर्स भुगतान अब शीघ्र करने की मांग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.