टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक डभरा की बैठक सम्पन्न….NPS / OPS नोटरॉइज्ड शपथ पत्र को लेकर हुई विस्तार से चर्चा….प्रथम नियुक्ति से पेंशन की पात्रता का स्पष्ट आदेश हो जारी

0
342

टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक डभरा की बैठक सम्पन्न….NPS / OPS नोटरॉइज्ड शपथ पत्र को लेकर हुई विस्तार से चर्चा….प्रथम नियुक्ति से पेंशन की पात्रता का स्पष्ट आदेश हो जारी

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक डभरा की आवश्यक बैठक जनपद सभा हॉल डभरा में आयोजित की गई।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के *प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बैठक को संबोधित करते* हुए कहा कि संविलियन हुए एल बी संवर्ग के शिक्षको को पेंशन योग्य स्थापना में मानते हुए एनपीएस कटौती अप्रैल 2012 से किया जा रहा है, जबकि शिक्षा कर्मी (शिक्षक पंचायत संवर्ग) पेंशन भोगी पदों के रिक्त पद के विरुद्ध नियुक्त हुए है, अतः उन्हें प्रथम नियुक्ति से संविलियन के पूर्व सेवा तिथि से पेंशन की पात्रता का स्पष्ट आदेश जारी किया जावे।

प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश पदाधिकारी प्यारे लाल साहू, जिलाध्यक्ष सक्ती बी एस बनाफर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी द्वारा शासन से मांग किया गया है कि पहले शासन शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए पेंशन की गणना कब से की जाएगी यह स्पस्ट करें, ताकि एल बी संवर्ग उस पर विचार कर निर्णय ले सके।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा मांग किया गया है कि पुरानी पेंशन बहाली के सम्बंध में संविलियन हुए एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए पेंशन निर्धारण हेतु सेवा की गणना (पेंशन की पात्रता ) को साफ – साफ स्पष्ट किया जाए, ताकि एल बी संवर्ग के शिक्षक पूर्णतः सोच समझकर ही विकल्प पत्र प्रस्तुत करें, शासन द्वारा पुनः स्पष्ट पत्र जारी करने के बाद पर्याप्त समय दिया जाए।

बैठक में *जैजैपुर ब्लाक से* ब्लाक अध्यक्ष लोचन चंद्रा, जिला पदाधिकारी भागीरथी चंद्रा,

*बम्हनीडीह ब्लाक से* ब्लाक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, जिला पदाधिकारी नवधा चंद्रा, विश्वनाथ कश्यप, कमलेश गुप्ता,

*डभरा ब्लाक से* प्रदेश पदाधिकारी प्यारे लाल साहू , केशव पटेल , चेतन पटेल, फिरत कपूर कुरे , दिनेश कुमार पटेल , तुलसी केशर कुंवर, धनसहाय धिरहे , योगेश सोनी, मदन लाल टाणये, अनिल कुमार पटेल, पुनीराम बंजारे, विजय कुमार पटेल, रामलाल चौहान, चुडामणि नायक,किरण लहरें, अणेशवर रात्रे, योगराज भगत , महेश्वर पटेल , पंकज नंदे , अश्वनी सिदार ,वीरसिंह सिदार ,संजय पटेल , डमरूधर पटेल ,वेणधर नायक , भूपेंद्र पटेल, रामभजन पटेल , वीरेंद्र कुमार पटेल, चूड़ामणि पटेल सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.