लेबो नियमितिकरण मेहंदी लगाकर एवम् रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

0
214

मुंगेली19 जनवरी 2023।।संविदा कर्मचारियों के आंदोलन के चौथे दिवस संविदा नियमितीकरण के लिए महिला साथियों के द्वारा लेबो नियमितिकरण मेहंदी लगाकर तथा रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा

चौथे दिवस सैकड़ों की संख्या में संविदा कर्मचारियों ने रैली निकाली अवगत हो कि, विगत 4 वर्षों से संविदा कर्मचारी घोषणापत्र के नियमितीकरण के वादे के संबंध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रत्येक दिवस अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाह रहे हैं ।

मुंगेली जिला संयोजक ताकेश्वर साहू ने कहा कि,वर्षों से बजट प्रस्तुत किया जा रहा लेकिन संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के संबंध में बजट अभी तक नहीं रखा गया है क्योंकि यह अंतिम बजट है हम सरकार से यह मांग करते हैं कि 26 जनवरी को नियमितीकरण की घोषणा की जाए और बजट सत्र में इसके लिए बजट आबंटन किया जाए इस संबंध में सह संयोजक अमित दुबे एवम् उप संयोजक अजय क्षत्रिय ने कहा कि यही उचित समय है सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए ।
श्रीमति कल्याणी पटेल एवम सुकृति तिवारी ने बताया कि कमेटी गठन के बाद से बस संविदा कर्मचारियों की जानकारी ही एकत्र की जा रही है, हैरत की बात है कि पिछले चार सालों में पूरी जानकारी इकट्ठी नहीं की जा सकी। इस बारे में जिला मीडिया प्रभारी धनंजय सूर्यवंशी एवम् सक्रिय सदस्य उदय राज बंजारे ने बताया कि, नियमितीकरण का 5 दिवसीय आंदोलन राज्य स्तर पर कल भी जारी रहेगा 20 तारीख को प्रदेश स्तर पर महासंघ के आवाहन पर जिले के समस्त संविदा कर्मचारी रायपुर में एकजुट होकर अपनी रैली निकालेंगे । उक्त कार्यक्रम में भानु पाट्रे,नवीन जायसवाल, महेश डाहिरे,सूर्यकांत उपाध्याय, मनीष गुप्ता,लव सिंह, कलेश्वर साहू,नितिन चंद्राकर,नीतू दिवाकर,योगेश सोनी, त्रिभुवन कंवर,होमेंद्र साहू,मनीष देवांगन, सीमा मांझी, बीना धृतलहरे,ज्योति राज, कल्पना राजपुत,गायत्री ठाकुर सुमित जायसवाल ,पवन निर्मलकर,देवी साहू ,ओम प्रकाश साहू, नम्रता पाल ,लिलक कुमार ,गोविंद साहू, उत्तम ध्रुव,केदारनाथ, राघवेंद्र ,कोमेश , योगेश , देव बर्मन,गंगा साहू, सुंदर दिवाकर,रमेश मेरसा,विनोद,योगिता बाला , रोहित,संजय,अमित खांडेकर प्रमुख पदाधिकारी सहित जिला मुंगेली के समस्त संविदा कर्मचारी हड़ताल के चौथे दिन मे उपस्थित रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.