संयुक्त संचालक बिलासपुर को टीचर्स एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
567

बिलासपुर 19 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्री आर एन हिराधर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर से मुलाकत करके पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।

*1 – प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के सम्बंध में –*
माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय पश्चात प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व शिक्षक पद पर पदोन्नति संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा किया जाना है। अतः पदोन्नति हेतु प्रारंभिक तैयारी, वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन, पदोन्नति के रिक्त पदों का प्रकाशन, पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों के नाम का प्रकाशन व पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षक संवर्ग के गोपनीय प्रतिवेदन की जानकारी आदि आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लिया जावे, ताकि अविलंब पदोन्नति किया जा सके।

*2 – छठवें वेतनमान में वेतनवृद्धि परिगणित कर HRA का निर्धारण करने व 40 माह का एरियर्स राशि का भुगतान करने के सम्बंध में –*
सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता के पुनरीक्षण का आदेश शासन द्वारा नही किया गया है। जिसके कारण पूर्व वेतन संरचना (छठवें वेतनमान) के अनुसार अंतिम मूल वेतन पर निर्धारित दर के अनुसार निश्चित कर एक स्थायी दर पर गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है।
गृह भाड़ा भत्ता प्रति वर्ष बढ़ते हुए दर पर दिया जाना है। अतः पूर्व वेतन संरचना (छठवें वेतनमान) में वेतन निर्धारण व वेतनवृद्धि परिगणित कर प्राप्त मूलवेतन के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने तथा *सातवां वेतनमान निर्धारण तिथि से 40 माह का एरियर्स राशि का भुगतान* करने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त आहरण संवितरण अधिकारी, को निर्देश जारी किया जावे।

*3 – सक्ती जिला में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति के सम्बंध में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने बावत*
सक्ती जिला में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति में की गई अनिमितता के सम्बंध में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला सक्ती के जिलाध्यक्ष श्री बी एस बनाफर द्वारा की गई शिकायत की निष्पक्ष जांच की जाए।
जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

*4 – कोरबा जिला में पदोन्नत हुए सहायक शिक्षकों को 14 /10/2022 से वरिष्ठता नही मिलने की स्थिति में शिक्षक पद के पदोन्नति में अवसर देने के सम्बंध में* कोरबा जिला में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदों पर दिनांक 14 /10/2022 को पदोन्नति आदेश जारी किया गया था, जिसे कलेक्टर जिला कोरबा द्वारा दिनांक 19/10/2022 को निरस्त किया गया है। निरस्त आदेश के विरुद्ध अनेकों पदोन्नत प्रधानपाठकों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है, जिस पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा स्थगन दिया गया है। पदोन्नत प्रधान पाठकों को पदोन्नत तिथि दिनांक 14 /10/2022 से वरिष्ठता प्रदान की जाए। कलेक्टर द्वारा किए गए निरस्त आदेश के कारण यदि पदोन्नत तिथि से वरिष्ठता नही दीए जाने की स्थिति में शिक्षक पद की पदोन्नति में अवसर प्रदान किया जावे।

*5 – 1/11/2022 की स्थिति में मंगाए गए प्रपत्र में नियुक्ति के आदेश क्रमांक व सरल क्रमांक का कालम जोड़ने के सम्बंध में*
संयुक्त संचालक शिक्षा सम्भाग बिलासपुर द्वारा आदेश क्रमांक 3226 दिनांक 4/11/2022 को पत्र जारी कर शिक्षक व प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला पदोन्नति हेतु 1/11/2022 की स्थिति में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी मंगाया गया है। 1/11/2022 की स्थिति में मंगाए गए प्रपत्र में नियुक्ति के आदेश क्रमांक व सरल क्रमांक का कालम जोड़ने की मांग की है।

ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश उपाध्यक्ष व बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रदेश संगठन सचिव विकास तिवारी, प्रदेश प्रचार सचिव गंगेश्वर सिंह उइके, प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन, प्रदेश संयुक्त मंत्री प्यारे लाल साहू, बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, जांजगीर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सक्ती जिलाध्यक्ष बी एस बनाफर, कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष डोलामणी मालाकार व

*बिलासपुर जिला से* नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल, बांके बिहारी दुबे, आलोक पांडेय, निर्मल कौशिक, साधेलाल पटेल, धीरेंद्र पांडेय, कमल नारायण गौरहा,

*सक्ती जिला से*
लोचन प्रसाद चंद्रा, हरिशंकर बेहरा, लकेश्वर प्रसाद चंद्रा, भागीरथी चंद्रा, परमेश्वर चंद्रा, रामहैया लाल चंद्रा, धरनी धर चंद्रा,

*जांजगीर जिला से*
बोधीराम साहू, राजकिशोर धीरहि, रितेश गोयल, शिव कुमार पटेल, नवधा चंद्रा

*कोरबा जिला से*
प्रदीप जायसवाल, जय कुमार कमल, संतोष कुमार यादव,

*सारंगढ- बिलाईगढ़ जिला से*
बेदराम पटेल, देवम प्रकाश पटेल

शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.