प्रधानपाठक पदोन्नति, पेंशन निर्धारण,लंबित एरियर्स भुगतान आदि विषयों पर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के नाम सौंपा ज्ञापन

0
449

जीपीएफ पासबुक तथा सेवा पुस्तिका नियमित संधारण, संविलियन के पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती की राशि खाते में जमा करने, उच्च परीक्षा के एकजाई अनुमति सूची की भी रखी मांग*

बालोद– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद में डीईओ के नाम आर के मंडावी प्रभारी को जिले में कार्यरत शिक्षक एल बी संवर्ग के विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर ज्ञापन सौंपा! सौंपे गए ज्ञापन में संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा 15 सितम्बर 2022 को बैठक में पदोन्नति के लिए दिए गए निर्देश अनुसार जिले में सहायक शिक्षक( एल बी) ई व टी संवर्ग के प्राथमिक प्रधान पाठक में पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र करने, पदोन्नति के पूर्व जिले में ई व टी संवर्ग के प्राथमिक प्रधान पाठक के ब्लॉक वार सभी पद संख्या व स्थानों को सार्वजनिक करने तथा पदोन्नति के पश्चात पदांकन में प्राथमिकता क्रम में रिक्त पद हो तो पदस्थ संस्था, संकुल, ब्लॉक, फिर अन्य ब्लॉक में पदांकन करने पर चर्चा की गई! साथ ही संविलियन के पूर्व के समयमान वेतनमान, निम्न से उच्च पदों में गए शिक्षकों के एरियर्स सहित सभी प्रकार के लंबित एरियर्स के भुगतान करने, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्य कर चुके शिक्षकों के लगभग 6 वर्ष पूर्व के जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक के 9 माह के 7% लंबित डीए की एरियर्स भुगतान करने, जिले के सभी विकास खंडों में सेवा पुस्तिका के नियमित संधारण व सत्यापन सहित द्वितीय प्रति के भी संधारण करने, अप्रैल 2022 से पुरानी पेंशन कटौती की जा रही राशि के जीपीएफ पासबुक संधारण करने, जिले के गुरूर विकास खंड से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षक हरिश्चन्द्र सिन्हा, शासकीय प्राथमिक शाला आमापानी व शिक्षक रूपराम नागवंशी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंदनबिरही के पेंशन निर्धारण प्रक्रिया करने,उच्च परीक्षा/उच्च शैक्षणिक योग्यता हेतु सभी विकास खंड से प्राप्त प्रस्ताव का जिले से अनुमोदन उपरांत समेकित अनुमति आदेश जारी करने तथा सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्य कर चुके शिक्षकों के एनपीएस कटौती की छुटी हुई महिनों की अंशदान की राशि कर्मचारी के सीपीएस खाते में हस्तांतरित करने आदि विषयों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई!
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों में दिलीप साहू जिलाध्यक्ष, प्रदीप साहू प्रदेश संगठन सचिव, राम किशोर खरांशु जिला संयोजक, वीरेन्द्र देवांगन जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव नरेंद्र साहू, पवन कुम्भकार जिला कोषाध्यक्ष, रघुनंदन गंगबोईर मीडिया प्रभारी,रिखी ध्रुव,जगत साहू, राजेन्द्र देशमुख ब्लॉक अध्यक्ष गुंडरदेही, माधव साहू ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी लोहारा, हरीश साहू जिला मीडिया प्रभारी,श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती बसंती पिकेश्वर,श्रीमती अंजुलता योगी , विजय पटेल, रोमन साहू, नंदकिशोर यादव, नरेंद्र साहू सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.