अनिश्चितकालीन आंदोलन का तृतीय दिवस मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया

0
140

 

मुंगेली:-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मुंगेली, शालेय शिक्षक संघ व नवीन शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर अपनी दो सूत्रीय मांग केन्द्रीय कर्मचारियों के समान लंबित मंहगाई भत्ता देय तिथि से एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर 25 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन का आयोजन कलेक्टर कार्यालय मुंगेली के सामने पंडाल लगाकर किया जा रहा है।
आंदोलन के आज तृतीय दिवस शिक्षकों की अधिसंख्य उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक जब महंगाई भत्ता 25 फीसदी से ज्यादा होगा तब हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी बढ़ोतरी होगी। नियम कहता है कि एक्स श्रेणी के शहरों/कस्बों के लिए एचआरए में 3 फीसदी, वाई श्रेणी के लिए 2 फीसदी और जेड श्रेणी के लिए 1 फीसदी की दर से वृद्धि की जानी चाहिए। जब कर्मचारी महंगाई भत्ता 25% हो जाएगा तो यह दर मूलवेतन का 9,18, 27 प्रतिशत हो जाएगा और महंगाई भत्ता 50% होने पर यह दर 10,20, 30 प्रतिशत हो जाएगी। देश के विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा केन्द्र के समान अपने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मंहगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा दिया जा रहा है। अपने मांगों के संदर्भ में समय – समय पर अनेकों बार ज्ञापन के माध्यम से सरकार के समक्ष बात रखने के पश्चात भी मांगों पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। लंबित मंहगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा नहीं देने के कारण कर्मचारियों को प्रतिमाह 4000 से 14000 हजार तक आर्थिक हानि हो रही है।
आज धरना आंदोलन सभा को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बलराज सिंह,शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वेंताल,पोषण साहू,अशोक मिश्रा,विजय यादव,श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय,राजेंद्र साहू,, ,श्रीमती रीना सिंह,गौकरण डिंडोले,बलदाऊ साहू,मीनाक्षी उपाध्याय,उमेश कश्यप,चन्द्रशेखर उपाध्याय,उमेश साहू,नकुल साहू,राजकुमार कश्यप, जिला राम यादव,रामपाल सिंह, प्रिया ध्रुव, ने संबोधित किया।कार्यक्रम संचालन पोषण साहू एवम रमेश अनंत ने किया।धरना आंदोलन में श्रीमती लक्ष्मी पाण्डेय, श्रीमती सुलोचना पाण्डेय, श्रीमती विजय शर्मा,शशिप्रभा सोनी,खिलेश्वरी खरे,श्रीमती माधुरी यादव, श्रीमती अनिता साहू,श्रीमती किरण कश्यप,श्रीमती प्रमिला कश्यप, श्रीमती नेहा राजपूत,श्रीमती श्यामारानी देवांगन, शोभाकिरण शर्मा,अपर्णा ध्रुव, श्रीमती शोभा शर्मा,प्रभा वैष्णव सहित अधिसंख्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.